Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > राजकुमार ठक्कूर ने सहयोगियों संग थैलेसीमिया की जांच कराई

राजकुमार ठक्कूर ने सहयोगियों संग थैलेसीमिया की जांच कराई

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा | सिंधी समाज के मुखिया राजकुमार ठक्कूर ने अपने सहयोगी समाजवादी सिंधी सभा के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, भारतीय सिंधु सभा के जिला अध्यक्ष केशव भाई एवं भारतीय सिंधु सभा के महामंत्री किशन राजपाल सहित अन्य कई लोगों के साथ अयोध्या में 15 अगस्त को पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम जानलेवा खतरनाक बीमारी थैलेसीमिया जांच शिविर में जांच कराई।
थैलेसीमिया एक ऐसी खून की बीमारी है जो हमे विरासत मे माँ बाप से मिलती है यह एक तरह से खून की कमी है जो किसी प्रकार की दवाइयो से दूर नही की जा सकती है यह बाते थैलेसीमिया जांच शिविर व सेमीनार मे मुबंई से आये तोलानी सेवा संकल्प के निदेशक थदाराम तोलानी ने बतायी उन्होने बताया कि थैलेसीमिया मेजर की छाया जन्म से ही दिखायी देती है भारत मे लगभग सात लाख बच्चे थैलेसीमिया मेजर है।सेमीनार का शुभारंभ राष्ट्रीय ध्वज फैहराकर व प्रभु झूलेलाल, संत नवलराम व भारत माता पर माल्यापर्ण कर किया गया सेमीनार की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष राजकुमार मोटवानी व संचालन ओमप्रकाश ओमी ने किया। इस मौके पर तोलानी का माला पहनाकर व शाल ओढाकर पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के संरक्षक वरियल दास, मुखिया ओमप्रकाश अंदानी, सिंधु सेवा समिति के अध्यक्ष मोहन मध्यान,कंवरराम मिशन के अध्यक्ष राजकुमार जीवानी, मुखिया अशोक मदान, भीमनदास माखेजा, रोशन तोलानी,हरीश मंध्यान, जगदीश वाधवानी,सरल ज्ञाप्रटे,अंजली ज्ञाप्रटे, नीलम मंध्यान,अमृत राजपाल,सुमित माखेजा, अर्जुन वासवानी ने स्वागत किया और सेमीनार मे अपने अपने विचार रखे संचालन कर रहे ओमी ने बताया कि शिविर मे 317 लोगो ने जाचं करा कर अब तक के पूरे उत्तर प्रदेश मे लगे शिविर का रिकार्ड तोड दिया शिविर मे अबेडकरनगर,गोंडा, सुल्तानपुर के भी अतिथि मौजूद थे इस मौके पर कशिश चावला, शालिनी राजपाल, सपना राजपाल, माला खत्री,आशीष कौर,सीमा आहूजा, प्रिया वलेशाह, साक्षी साधवानी, चेतना वासवानी,काव्या खेटपाल आदि का विशेष व सराहनीय सहयोग रहा शिविर के प्रभारी टीकमदास माखेजा व सह प्रभारी तेजकुमार माखेजा और राकेश तलरेजा, नारायण दास, कन्हैया लाल सागर, गोविंद राम, अर्जुन दास,सुरेश तलरेजा,कन्हैया माखेजा, जयरामदास,विकास आहूजा, मनोहर आहूजा, शकंर केवलरामानी, सुरेश केवलरामानी,कपिल हासानी,संजय मध्यान,गिरीश राजपाल, अमित खत्री,नीरज पंजवानी आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *