Home > अवध क्षेत्र > उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा सम्भावित 24 अगस्त 2021 को आयोजित होने वाली प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा 2021 की तैयारियों पर की गयी चर्चा परीक्षा केन्द्र पर आने वाले परीक्षार्थियों की गहनता से की जायेगी जांच

उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा सम्भावित 24 अगस्त 2021 को आयोजित होने वाली प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा 2021 की तैयारियों पर की गयी चर्चा परीक्षा केन्द्र पर आने वाले परीक्षार्थियों की गहनता से की जायेगी जांच

उन्नाव। (सू0वि0) जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में कल देर शाम उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा सम्भावित 24 अगस्त 2021 को आयोजित होने वाली प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा 2021 को सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जनपद में निर्धारित किये गये परीक्षा केन्द्रों पर लगाये गये जोनल/सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेटों तथा प्रधानाचार्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने उपस्थित जोनल/सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेटों तथा प्रधानाचार्यों को संम्बोधित करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा 2021 को परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित रहकर पारदर्शी एवं शुचितापूर्ण ढंग से निर्विध्न एवं शान्तिपूर्वक नकलविहिन परीक्षा सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जारी किये गये निर्देशों को भलीभांति परीक्षा के पूर्व अध्ययन कर लें। किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। कोई भी शिक्षक जिनकी परीक्षा में डियूटी लगी है ऐसे शिक्षक कक्ष में मोबाईल अथवा इलेक्ट्रानिक्स उपकरण विद्यालय में नही रखेगा। यह भी निर्देश दिये गये कि परीक्षा केन्द्र पर आने वाले परीक्षार्थियों की गहनता से जांच की जाये। कोई भी परीक्षार्थीं घड़ी, पेन, अंगूठी, चैन तथा इलेक्ट्रानिक्स जैसे सामान लेकर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नही करेंगे।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा सम्भावित 24 अगस्त 2021 को आयोजित होने वाली प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा 2021 को सम्पन्न कराये जाने के उदद्ेश्य से जनपद में निर्धारित किये गये परीक्षा केन्द्रों तक प्रश्न पत्र पैकेट सुरक्षित पहुचायें जाने की मुकम्मल व्यवस्था की गयी है। नगर में यातायात का व्यवधान न उत्पन हो इसकी रूप रेखा तैयार कर ली गयी है। परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक, प्रधानाचार्य को निर्देश दिये है कि परीक्षा केन्द्र में कोविड-19 के प्रोटोकाल का पूरा पालन किया जाये। लाइट एवं पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) राकेश सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सत्यप्रकाश सहित जोनल/सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक, प्रधानाचार्य आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *