Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > प्रधानमंत्री योजना के तहत योजना का लाभ न मिलने से अभी भी वंचित हैं गरीब लोग

प्रधानमंत्री योजना के तहत योजना का लाभ न मिलने से अभी भी वंचित हैं गरीब लोग

मोतीगंज गोंडा । प्रधानमंत्री योजना के तहत योजना का लाभ न मिलने से अभी भी गरीब लोग वंचित हैं। सरकार द्वारा चलाए गए इस योजनाओं का लाभार्थी को लाभ नहीं मिल पा रहा है। गांँव के कुछ लोग अभी छप्पर के घर में रहने को मजबूर हैं। देखने में आया है मुजेझना ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा मूसापुर का है। उक्त गांँव निवासी अपने परिवार के साथ छप्पर में गुजर बसर करते हैं। मेहनत मजदूरी करके किसी तरह से अपने परिवार का पालन पोषण करते है। इस गरीब को आज तक आवास नहीं मिला। इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से किया गया लेकिन इस गरीब का सुनने वाला कोई नहीं है। एक तरफ सरकार गरीब परिवार के लिए कई योजनाएं लागू किया है लेकिन गरीब को मिलता नहीं है। संतराम का कहना है कि चाहे आंधी आए और चाहे पानी आए, हम लोग इसी छप्पर के नीचे बैठे-बैठे भगवान को याद करते है और रात गुजार लेते हैं। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं लेकिन इसका लाभ गरीब लोगों को नहीं मिल पा रहा है अगर सरकार द्वारा चलाए गए अपनी योजनाओं की जांच कराई जाए तो अभी भी दिखा क्षेत्र में आधा से ज्यादा ऐसे लोग हैं जिन्हें ना तो आवास मिली और ना ही शौचालय यहां तक कि जो पेंशन के पात्र हैं आधा से ज्यादा ऐसे लोग हैं जिन्हें पेंशन भी नहीं मिलती है यह गरीब लोग करें तो क्या करें शिकायत भी करें तो किस से करें जब कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं यह कोई एक गांव का मामला नहीं है अगर जांच कराई जाए तो दर्जनों से ज्यादा गांव के लोगों को अभी तक आवास और शौचालय नहीं मिली है किसी को मिली भी है तो शौचालय का आधा पैसे 6000 मिल गए हैं और 6000 के लिए लोग दौड़ते रहते हैं कहीं यह बताया जाता है कि अभी शौचालय के लिए पैसा आना बंद है और कहीं यह बताया जाता है कि आधा पैसा आपको मिल गए हैं आधा बहुत जल्द मिल जाएगा इसी आस में गरीब लोग बैठे हैं यह कोई एक संतराम का ही पीड़ा नहीं है इस गांव में आधा दर्जन से अधिक ऐसे गरीब है जो आज भी छप्पर पन्नी डालकर अपनी गुजर-बसर करते हैं लेकिन कोई भी देखने नहीं आता है इनकी जिंदगी भगवान भरोसे ही चलती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *