Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > 2 अक्टूबर को धूमधाम से देश भर में मनाई महात्मा गांधी की जयंती

2 अक्टूबर को धूमधाम से देश भर में मनाई महात्मा गांधी की जयंती

मोतीगंज (गोंडा) । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर को धूमधाम से देश भर में मनाई जाती है है. बापू के जन्मदिन के मौके पर देश भर में स्कूलों और दफ्तरों में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. बापू का पूरा नाम मोहनदास करमचन्द गांधी था. अहिंसा आंदोलन के दम पर देश को आजादी दिलाने वाले बापू आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं. देश की आजादी के लिए गांधी जी कई बार जेल भी गए थे. गांधी जी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. महात्मा गांधी लंदन में कानून की पढ़ाई करने और बैरिस्टर बनने के लिए गए थे. उन्होंने लंदन में पढ़ाई कर बैरिस्टर की डिग्री प्राप्त की थी. जब गांधी जी भारत वापस आए तो देश की स्थिति ने उन्हें बहुत प्रभावित किया जिसके बाद उन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए लंबी लड़ाई लड़ी. गांधी जी के प्रयासों के चलते ही आज हम आजाद है मनकापुर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा महात्मा गांधी के 150वीं जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 116 वी जयंती पर ग्रामसभा गढ़ी ग्राम प्रधान अरुणेश यादव उर्फ हरिचंद ग्राम विकास अधिकारी फैज मसऊद इन महापुरुषों की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया वहीं पर महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपने समस्त क्षेत्रवासियों एवं ग्राम सभा के सदस्यों दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर क्षेत्र के लोगों से अपील किया की सभी लोग यह संकल्प लें कि प्लास्टिक यानी पॉलिथीन इस्तेमाल नहीं करेंगे सभी ने संकल्प लिया कि प्लास्टिक का इस्तेमाल अब नहीं किया जाएगा। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष व रोजगार सेवक दीपक सिंह, सफाई कर्मी संजय सोनकर सहित 2 दर्जन से अधिक लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *