Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > प्रधान संजय सोनी की निगरानी में संपूर्ण ग्राम पंचायत के सैनिटाइजेशन का कार्य को संपन्न

प्रधान संजय सोनी की निगरानी में संपूर्ण ग्राम पंचायत के सैनिटाइजेशन का कार्य को संपन्न

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। गांवो में कोविड-19 के बढ़ते प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जनपद के सभी ग्राम पंचायतों को नियमित रूप से सैनिटाइज कराने का आदेश जारी किया गया था उक्त आदेश के अनुपालन में इटियाथोक व रुपईडीह विकासखंड के ज्यादातर ग्राम पंचायतों में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है इसी क्रम में बीते मंगलवार को विकासखंड रूपईडीह के ग्राम पंचायत भवानीपुर उपाध्याय में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान संजय सोनी के द्वारा गांव में तैनात सफाई कर्मी के जरिए गांव स्थित सभी घरों को सैनिटाइज कराया और गांव की गलियों व नालियों की साफ सफाई करा कर कीटनाशक दवाओ का छिड़काव करवाया। इस दौरान प्रधान संजय सोनी ने गांव के लोगों को कोरोनावायरस सहित अन्य संक्रामक बीमारियों से बचने के लिए व्यक्तिगत साफ-सफाई के साथ अपने आसपास साफ सुथरा वातावरण बनाए रखने के लिए जागरूक किया उन्होंने कहा की कोरोनावायरस की दूसरी लहर बेहद खतरनाक और खौफनाक है इससे बचने के लिए हम सभी लोगों जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना अति आवश्यक है। सावधानी और सतर्कता वर्तकर ही इस जानलेवा महामारी से स्वयं के साथ स्वजनों को सुरक्षित रखा जा सकता है। घर से बाहर निकलते समय हमेशा मास्क का प्रयोग करें, किसी व्यक्ति या वस्तु को स्पर्श करने के उपरांत अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर व साबुन से हाथों को अच्छी तरह धुलें, भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों एवं मांगलिक कार्यक्रमों में जाने से बचें, जितनी जल्दी हो सके कोरोना वैक्सीन लगवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *