Home > स्थानीय समाचार > रानी अलका सिंह कि तेरहवीं पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

रानी अलका सिंह कि तेरहवीं पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं सीएम योगी ने पत्र के माध्यम से तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दूरभाष पर व्यक्त की संवेदनाएं

लखनऊ। लखीमपुर खीरी जिले की रियासत रही “झण्डी राज” की रानी *अल्का सिंह* की तेरहवीं कार्यक्रम न्यू  हैदराबाद स्थिति आवास *झण्डी हाउस* में बुधवार को कोविड प्रोटोकॉल के अंतर्गत संपन्न हुआ। उनका स्वर्गवास बीते दिनों अपोलो अस्पताल लखनऊ में लंबे इलाज के उपरांत कोविड बीमारी से संघर्ष करते हुए मात्र 46 वर्ष की उम्र मे हो गया । उनका विवाह झण्डी के *कुँवर राज राजेश्वर सिंह* (जो राजनीतिक रूप से भाजपा में सक्रिय हैं) से सन 1997 में हुआ था। उनके ससुर श्रद्धेय स्व: राजा राज ब्रजराज सिंह जनसंघ से जनपद खीरी से विधायक रहे। वे दांपत्य जीवन के चौबीसवे वर्ष में परिवार व दो बच्चों की बड़ी जिम्मेदारी देकर वे इस संसार को अलविदा कह गई। उनकी अंतेष्टी लखनऊ भैसाकुण्ड घाट पर 7 मई को संपन्न हुई थी।

उनकी असमय मृत्यु का समाचार पाकर उनके पैतृक क्षेत्र खीरी के साथ साथ अवध व उड़ीसा के सभी राजपरिवारों मे शोक की लहर थी । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजा साहब को पत्र लिखकर संवेदना व्यक्त की व लिखा कि उनका निधन समाज के लिये अपूरणीय क्षति है।रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह , केन्द्रीय कौशल विकास मंत्री डा. महेन्द्रनाथ पाण्डेय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. रमापती राम त्रिपाठी, प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, खीरी सांसद अजय मिश्रा ‘टेनी’, एड. जनरल राघवेन्द्र सिंह सहित तमाम राजनेताओं व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कई पदाधिकारियों ने फोन करके रानी साहब की असमय मृत्यु पर शोक प्रकट किया व राजा साहब व उनके परिजनों को हिम्मत बंधाई। इसके अतिरिक्त उ.प्र व उड़ीसा के कई राजाओं महाराजाओं, प्रशासनिक अधिकारियों व सामाजिक संस्थाओं ने भी उनकी मृत्यु पर शोक प्रकट करते हुए अपनी संवेदना दी। राजा साहब के परिजनों व निकटवर्ती लोगों के अतिरिक्त बाल आयोग की सदस्य डा. प्रीति वर्मा ने भी राजा साहब के आवास मे पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
उल्लेखनीय है कि झण्डी राज परिवार के पूर्वजों ने लालबाग स्थिति *झण्डी पार्क* को नगर पालिका परिषद (जो आज नगर निगम है) को जनहित मे दान दिया था, इस कारण भी यह परिवार चर्चित व सम्मानित है। रानी अल्का उड़ीसा के एक बड़े राज परिवार ” *बामडा़ राज”* से थी व “देवगढ़” नामक स्थान में इनका परिवार निवास करता है तथा उडी़सा के कई चर्चित राजघराने इनके परिवार से संबंधित थे । इनके बड़े भाई श्री *रोहित गंगदेव* एक व्यसायी व सामाजिक व्यक्ति हैं तथा दूसरे भाई ” *राजा नितेश गंगदेव* ” रजनैतिक क्षेत्र में सक्रिय हैं व दो बार के विधायक रहकर वर्तमान में उडी़सा की *संबलपुर* लोकसभा सीट से भाजपा से *सांसद* हैं। वे अवध के राज परिवारों व अपने पैतृक गाँव *झण्डी राज* में भी वे अपने सामाजिक व मिलनसार व्यक्तित्व के कारण काफी चर्चित थीं। ” *सहायता*” नामक एक सामाजिक संस्था में भी वे अपना काफी योगदान देती थीं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *