Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > प्रभारी निरीक्षक कन्हई प्रसाद ने दुकानदारों के क्षेत्र वासियों को दि सख्त हिदायत

प्रभारी निरीक्षक कन्हई प्रसाद ने दुकानदारों के क्षेत्र वासियों को दि सख्त हिदायत

लॉक डाउन का पालन न करने तथा सोशल डिस्टेंसिग का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई।

मोतीगंज ।।गोंडा।। मोतीगंज पुलिस ने लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करने के लिए बाजार वासियों क्षेत्रवासियों को दिया सख्त हिदायत मोतीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक कन्हई प्रसाद ने बताया कि दो पहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट एवं मास्क के अगर बाइक चलाते मिले तो होगी कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक में कहा कि स्वयं की सुरक्षा के लिए हेलमेट लगाना अनिवार्य है तथा इस समय पूरा देश जहां कोरोना महामारी की चपेट में है वही जिले में भी बुधवार को 17 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ जाने की वजह से लोगों को सतर्क रहना होगा ।उन्होंने दुकानदारों से रोस्टर के हिसाब से दुकान खोलने की अपील की तथा दुकानदारों को बताया कि दुकान पर बैठते समय मुंह पर मार्क्स अवश्य लगाएं तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और दुकान पर सेनीटाइजर रखें वही ग्राहकों से अपील की थी दुकान पर सामान लेते समय अपने मुंह को ढके रखें और एक दूसरे से दूरी बनाए रखें जिससे की बीमारी से बचा जा सके ऐसा न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वही बाइक सवारों को हिदायत देते हुए प्रभारी निरीक्षक सख्त चेतावनी दी है कि अगर कोई भी बाइक चलाते वक्त अपने मुंह को ढके हुए नहीं मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी दुकानदार एवं क्षेत्रवासी लॉक डाउन का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें खुद सुरक्षित रहे और अपने परिवार के साथ साथ अन्य लोगों को भी सुरक्षित रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *