Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > छात्रों द्वारा तैयार किए गए मास्क को विद्यालय प्रबंधन ने ग्रामीणों में किया वितरित |

छात्रों द्वारा तैयार किए गए मास्क को विद्यालय प्रबंधन ने ग्रामीणों में किया वितरित |

मनकापुर गोंडा। गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत विद्यालय छात्रों द्वारा तैयार किए गए मास्क को विद्यालय प्रबंधन ने ग्रामीणों में वितरित किया|
सरदार मोहर सिंह मेमोरियल गर्ल्स पीजी कॉलेज मनकापुर11जून को डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के समन्यक समीर सिन्हा एवं नोडल अधिकारी जितेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्राओं द्वारा तैयार किए गए सैकड़ों मास्क को तहसीलदार मनकापुर मिश्रीलाल विद्यालय प्रबंधक स्वर्ण पाल सिंह एवं प्राचार्य डॉ वंदना मिश्रा के नेतृत्व में चयनित गांव भिटौरा विद्यालय में मास्क वितरण किया गया|
मास्क वितरण के दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ वंदना पांडेय ने कोरोनावायरस ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि कम से कम घर से बाहर निकले और अत्याधिक आवश्यक होने पर मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले, बाहर से लौट कर आने के उपरांत हाथ पैर को साबुन से अच्छे से धुलने के उपरांत को भी अच्छे से धोएं| जब तक हाथ पैर एवं मुंह की बुलाई ना कर ले हाथ को गर्दन के ऊपरी हिस्से में कतई ना लगाएं| यही इस महामारी से बचने का सबसे मजबूत एवं सरल उपाय है| छात्रायें अंजली दूबे, पूजा शुक्ला, अनीता, रानी,अंजली राय, दीपा, आंचल, कोमल,दीपशिखा, विद्या साहू ,अंजली शुक्ला, इकरार आदि छात्रायें शामिल रही
इस मौके पर प्रवक्ता अल्पना गुप्ता,रेखा, सुनील सिंह. बीएन पांडे, अशोक, वीरेंद्र शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *