Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > योगी शासन के निर्देशों को ठेंगा दिखा रहे जिले के कोटेदार, आपूर्ति विभाग मौन गांव से लेकर मुख्यालय तक अधिकारियों को अपना पीड़ा सुनाते रहते हैं जिले के कार्ड धारक

योगी शासन के निर्देशों को ठेंगा दिखा रहे जिले के कोटेदार, आपूर्ति विभाग मौन गांव से लेकर मुख्यालय तक अधिकारियों को अपना पीड़ा सुनाते रहते हैं जिले के कार्ड धारक

अवध की आवाज ब्यूरो चीफ गोंडा,,
गोंडा। कार्डधारक चहे जिनता दौड़ ले लेकिन उसका सुनने वाला कोई नहीं है योगी सरकार लगातार खाद्यान्न के अनेकों योजना चलाकर गरीबों तक पहुंचाने का कार्य कर रही है तो दूसरी तरफ जिले में बैठे आपूर्ति विभाग के अधिकारीयों द्वारा कोटेदार से सांठगांठ के चलते कार्ड धारक जब कोटेदार पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए उच्च अधिकारियों शिकायत करता है तो उच्च अधिकारी उसी आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को मामले की जांच सौंप देते हैं। तो आपूर्ति अधिकारियों द्वारा शिकायतकर्ता के मामले को खानापूर्ति कर डस्टबिन में डाल देते हैं और शिकायतकर्ता को न्याय नहीं मिल पाता है। आपूर्ति विभाग के लापरवाही के चलते कोटेदार के हौसले बुलंद रहते हैं और कार्ड धारकों के साथ कोटेदार मनमानी करते देखे जाते हैं। इसी सब बातों को लेकर शासन से लेकर मुख्यालय तक उच्च अधिकारियों से शिकायत करते रहते हैं पर कार्रवाई नहीं होती है। बताते चलें कि झंझरी क्षेत्र के बालपुर जाट ग्राम पंचायत के कोटेदार द्वारा निशुल्क राशन देने के बजाय पैसा लेकर राशन देने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पैसा लेते वायरल हो रहे वीडियो के बारे में बालपुर जाट के प्रधान रज्जू यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कोटेदार राम शिरोमण मिश्रा द्वारा निशुल्क खाद्यान्न वितरण न करते हुए 50 रुपए प्रति कार्ड पर पैसा लेकर खाद्यान्न वितरण कर रहे थे। श्री यादव ने यहां तक बताया की कार्ड धारकों से पैसा लेने व पूरा सामान ना देने के साथ-साथ हमको भी कोटेदार द्वारा जब मै जिला पूर्ति कार्यालय पूर्ति निरीक्षक चंदन कुमार से बात कर रहे थे तो हम को फोन पर कोटेदार द्वारा उल्टी-सीधी बात कर धमकाने लगे जिसका ऑडियो रिकॉर्डिंग मेरे पास है। राजू यादव ने बताया कि जिला पूर्ति कार्यालय पहुंचकर संबंधित अधिकारी को मामले में अवगत करा दिया गया है। लेकिन आपूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। पूर्ति निरीक्षक चंदन कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है जांच की गई है कुछ कार्ड धारक का कहना है कि हम से पैसा लिया गया है और कुछ कार्ड धारको का कहना है कि हम से पैसा नहीं लिया गया है। जांच की जा रही है जो भी सामने आएगा उस आधार पर कार्यवाही की जाएगी अब देखना यह है कि इस पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट किस दिशा में जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *