Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > पुलिस अधीक्षक ने मोती गंज थाना का किया वार्षिक निरीक्षण। परखी हकीकत।

पुलिस अधीक्षक ने मोती गंज थाना का किया वार्षिक निरीक्षण। परखी हकीकत।

साफ सफाई देखकर पुलिस अधीक्षक लिखे संतुष्ट

अजीजुद्दीन सिद्दीकी
मनकापुर गोण्डा। साफ सफाई ,माल खाना, आंगतुक रजिस्टर, अपराध रजिस्टर,थाना परिसर सहित अन्य का किया निरीक्षण।
सब ठीक मिलने थाना थाना प्रभारी निरीक्षक सहित सभी पुलिसकर्मियों की प्रशंसा। की

आज दोपहर बाद पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय थाने की हकीकत जानने के लिए थाना मोती गंज का निरीक्षण करने पहुंचे।
जहां श्री पाण्डेय को थाने के समस्त पुलिस कर्मियों ने सलामी दी। उसके बाद प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सोनकर सहित समस्त पुलिस कर्मियों को हिदायत देते हुए कहा आप लोग हमेशा हर किसी आने वाले पीड़ित फरियादी आंगतुक से नम्र एवं सहजता प्यार से बात करें उसका बात ध्यान से सुनें बिचार का उसपर तत्काल कार्रवाई करें । क्षेत्र में किसी प्रकार की झगड़ा लडाई आदि कोशिश करें होने ना पाये त्योहार आदि पर हमेशा क्षेत्र का जायजा लेते रहे।समय समय पर मीटिंग कर लोगों को आपसी सहयोग बनाए रखने की नसीहत दे।साथ ही बताया आपराधिक मामलों तथा आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर नजर रखे।आपने दायित्वों कर्तव्य का निष्ठा से पालन करें।।
साथ ही साथ समस्त बीट दरोगा आरक्षियों को नसीहत देते हुए कहा सम्बंधित लोगो अपने अपने बीट क्षेत्र का हमेशा भ्रमण करते रहे।
यदि किसी भी दशा मे कमी ्अथवा शिकायत मिली तो छम्य नहीं।
थाने पर आने वाले लोगों से बिनम्रता भाव से पेश आवे।

उसके बाद श्री पाण्डेय प्रथम मेश भोजनालय का निरीक्षण किया,जहां सब ठीक मिला। पश्चात माल खाना शस्त्रागार,, आंगतुक,फरियादी रजिस्टर, लंबित मामले, कैम्प्स, महिला आरक्षी आवास ,सीज किए गए वाहनों,,थाना परिसर, महिला हेल्पडेसक,तथा थाना परिसर में नव निर्मित खुदाई तालाब का निरीक्षण किया।तालाब देख काफी प्रशंसा की ।‌लगभग एक घन्टे तक निरीक्षक चला सब कुछ सही मिलने पर भूरी भूरी प्रशंसा की ।
इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सोनकर,एस आई, सुनील कुमार यादव,सहित समस्त महिला पुरुष पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *