Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > पुलिस ने जगह-जगह अभियान चलाकर महिलाओं को दिया सुरक्षा की जानकारी

पुलिस ने जगह-जगह अभियान चलाकर महिलाओं को दिया सुरक्षा की जानकारी

अजीजुद्दीन सिद्दीकी
मनकापुर गोंडा। मोतीगंज थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर एंटी रोमियो टीम द्वारा चलाया गया अभियान महिलाओं को सुरक्षा संबंधी दी गई जानकारी बताते चलें कि मोतीगंज थाने के उप निरीक्षक एवं एंटीरे टीम प्रभारी राकेश पाल के निर्देशन में रविवार दोपहर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर टीम द्वारा जगह-जगह जाकर महिलाओं को सुरक्षा संबंधी उपाय बताएं टीम में शामिल हेड कांस्टेबल सुरेंद्र महिला कांस्टेबल नीरज यादव महिला कांस्टेबल शिखा चौधरी शामिल रहे इन लोगों द्वारा विद्यानगर बाजार मोतीगंज बाजार मोतीगंज रेलवे स्टेशन पीपल चौराहा सहित अन्य स्थानों पर पहुंचकर महिलाओं से मुलाकात कर उन्हें सुरक्षा के बारे में बारीकी से जानकारी दी और बताया कि अगर आप कहीं भी असुरक्षित महसूस करती हैं तो तुरंत पुलिस का सहारा ले इसके लिए डायल 112 तथा 1090 एवं स्थानीय पुलिस की मदद ले सकती है आपको अगर रास्ते में कोई अनजान व्यक्ति किसी भी तरह से परेशान करता है तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस हमेशा आपकी सुरक्षा के लिए तत्पर है आप लोग निडर होकर चले किसी से डरने की जरूरत नहीं है यह अभियान महिलाओं एवं बालिकाएं को सुरक्षा संबंधी जानकारी देने के लिए एंटी रोमियो प्रभारी राकेश पाल के निर्देशन में चलाया जा रहा है जो हर जगह जा जाकर सभी को सुरक्षा संबंधी जानकारी दे रहे है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *