Home > अपराध समाचार > ब्लॉक ऐलिया की ग्राम पंचायत मोहद्दीनपुर के पुरवा मजरा कालिका प्रधानी के 5 साल में नही हुए विकास कार्य पूर्ण

ब्लॉक ऐलिया की ग्राम पंचायत मोहद्दीनपुर के पुरवा मजरा कालिका प्रधानी के 5 साल में नही हुए विकास कार्य पूर्ण

गाँव के गलियारे बता रहे हैं प्रधान के भ्रष्टाचार की कहानी
सीतापुर । एक ब्लॉक ऐलिया की ग्राम पंचायत मोहद्दीनपुर के पुरवा मजरा कालिका बक्स विकास के नाम पर जीरो रहा है। प्रधानी का कार्यकाल पूरा होने के बावजूद भी ग्रामवासी प्रधान की कल्याणकारी योजनाओं के लिए तरस रहे है। ग्राम पंचायत अधिकारी से जानकारी करने पर पता चला कि ग्राम पंचायत में 350 प्रधानमंत्री स्वच्छता मिशन के तहत शौचालय बनवाए गए लेकिन मजरा कालिका बॉक्स में एक भी जमीन पर नहीं उतरा है। सूत्रानुसार ग्राम वासियों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान शौचालय के नाम पर लगभग पूरे पुरवा से सौचालय बनवाने के नाम पर ₹200 प्रति व्यक्ति से जमा कराऐ पर अभी तक शौचालय नहीं मिला। ऐलिया की ग्राम पंचायत मोहद्दीनपुर में जमकर वित्तीय भ्रष्टाचार किया गया है। प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान के तहत धन का बंदरबांट प्रधान की मनमानी के चलते ग्रामीण जनता परेशान हैं। ग्राम वासियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रधान हमारे मजरे में विकास तो दूर देखने तक नहीं आते कि क्या कार्य होना है और क्या करवाए। यहां तक लगभग जिले में सामुदायिक शौचालय का लक्ष्य पूरा होने को है लेकिन लगभग 2 माह से ग्राम पंचायत मोहिउद्दीनपुर में सामुदायिक शौचालय भी अधूरा पड़ा है।
बाइट फूल देवी पुरवा कालिका बक्स
बाइट पुरवा कालिका रमेंइंद्री देवी
बाइट ग्रामवासी प्रधान मुबारक अली से जब इस ग्राम पंचायत में हुए भ्रष्टाचार के विषय मे जब मोबाइल पर उक्त संबंध में जानकारी ली तो उन्होंने बहुत ही बेशर्मी भरे लब्जो में जवाब दिया कि उनका कोई भी कुछ बिगाड़ नही सकता है अपनी सफाई में कुछ भी कहने से मना कर दिया और मीडिया टीम से फोन पर एक माफिया जैसी भाषा मे उत्तर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *