Home > पूर्वी उ०प्र० > जनपद में अवैध शराब के खिलाफ चलायें जा रहे अभियान में पुलिस को मिली कई बड़ी सफलता

जनपद में अवैध शराब के खिलाफ चलायें जा रहे अभियान में पुलिस को मिली कई बड़ी सफलता

शातिर अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से चारपहिया (मोबीलियों) वाहन में लदी कुल 24 पेटी देशी/अंग्रेजी शराब व मिलावट सामग्री बरामद
घोसी(मऊ) | जनपद के स्वाट टीम द्धितीय व थाना घोसी पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर संयुक्त रूप से कार्यवाही करके ग्राम असना नहर पुलिया थाना क्षेत्र से चारपहिया वाहन से संदिग्ध किस्म के अभियुक्त जा रहे हैं। सुचना पाते ही उ0नि0 श्री बी0के0 सिंह, प्रभारी स्वाट टीम-2, उ0नि0 श्री अमित कुमार मिश्र स्वाट टीम-2, उ0नि0 सेनापति सिंह स्वाट टीम, उ0नि0 यशवन्त सिंह थाना घोसी, मऊ, उ0नि0 सविन्द्र राय थाना घोसी, मऊ, का0 जवाहर लाल सरोज स्वाट टीम-2, का0 विवेक सिंह स्वाट टीम-2, का0 अविनाश वर्मा सर्विलांस सेल, का0 शैलेन्द्र कन्नौजिया सर्विलांस सेल, चालक शत्रुघन यादव, का0 जागेश्वर सिंह, थाना- घोसी मऊ, का0 आशुतोष सिंह अपने मय हमराहियों के साथ मौक पर पहुंच कर चार पहिया वाहन को चालक समेत अपने कब्जे में ले लिया। कब्जे में लिये गये चार पहिया वाहन की तलाशी लिया गया। जिसमें लदी 24 पेटी देशी शराब बंटी बबली (1152 शीशी), 08 पेटी अंग्रेजी शराब (384 शीशी) जिस पर DOLPHIN DELUXE WHISKY 180 ML अंकित है तथा रैपर बंटी बबली व अस्पष्ट चित्र अंकित 24 अदद व नाम अस्पष्ट 45 अदद रैपर व एक प्लास्टिक के थैले मे अलग अलग पोलिथिन में 2 किलो नौसादर, 2 किलो यूरिया व 1.5 किलो फिटकरी तथा दो 10 -10 लीटर प्लास्टिक के जरिकैन नाजायज शराब बरामद कर वाहन में बैठे एक व्यक्ति देवानन्द भारती उर्फ सोनू पुत्र जयप्रकाश भारती सा0 भीरा थाना घोसी मऊ को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान अनिल राजभर पुत्र महातम राजभर मऊ भागने में सफल रहा। पकड़े गये व्यक्ति ने पूछताछ पर बताया कि हम लोग एक साथ मिलकर अवैध शराब की तस्करी व देशी शराब में यूरिया, नौसादर, फिकटरी मिलाकर और अधिक नशीली बनाकर बन्टी बबली का रपैर चिपका कर अधिक दाम पर बेचने का काम करते है। उपरोक्त व्यक्ति के पास से बरामद माल के आधार पर उनके विरुद्ध थाना घोसी पर मु0अ0सं0- 407/18 धारा- 272/273/419/420 प्च्ब् व 60/63 आबकारी अधि0 पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।

*90 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 03 व्यक्ति गिरफ्तार-*
*मऊ।* थाना दोहरीघाट में दिनांक 12.10.18 को उप निरीक्षक प्रेमबहादुर यादव मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर हरिपरा से अनिल सिंह पुत्र बसन्त सिंह निवासी हरिपरा थाना दोहरीघाट मऊ को गिरफ्तार कर कब्जे से 35 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 287/18 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।  *मऊ।* थाना मधुबन में उप निरीक्षक राजेन्द्र कुमार मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर बेलौरीकला से धर्मराज पुत्र केशव, सुरेश पुत्र रामबदन निवासीगण बेलौरीकलां थाना मधुबन मऊ को गिरफ्तार कर कब्जे से क्रमशः 30-15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 330,331/18 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान न्यायालय किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *