Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > मसूद आलम के आवास पर पहुंचे उत्तराखंड मिजोरम के पूर्व महामहिम राज्यपाल अजीज कुरैशी

मसूद आलम के आवास पर पहुंचे उत्तराखंड मिजोरम के पूर्व महामहिम राज्यपाल अजीज कुरैशी

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोण्डा। उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड और मेजोरम के पूर्व महामहिम राज्यपाल अज़ीज़ कुरैशी शुक्रवार को गोण्डा आवास विकास सरकुलर रोड स्थित सपा नेता मसूद आलम के आवास पर तशरीफ लाए जहाँ शहर के मानिन्द लोगों से मुलाकात की साथ ही पत्रकार वार्ता कर के उत्तर प्रदेश और देश की मौजूदा राजनीति पर चर्चा की | पूर्व राज्यपाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मुसलमानों की उन्नति एवं विकास के लिए बनाई गई जौहर यूनिवर्सिटी का बिल पास नहीं होने दिया जा रहा था जिसे मैं ने पास कर दिया , मुसलमानों की बेहतरी के लिए समाजवादी पार्टी ने अपनी सरकार में इतना बड़ा काम कर दिया यही बात साम्प्रदाइक ताक़तों को अच्छी नहीं लगी | जिन्ना पर किये गये प्रश्न का उत्तर देते हुए पूर्व महामहिम ने कहा कि आज़ादी से पहले जिन्ना बड़े लीडर थे इस में कोई शक नहीं है लेकिन ‘पाकिस्तान बना कर जिन्ना ने महा पाप किया है ‘ इस में भी कोई शक नहीं है जिस के लिए देश की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी | वहीं वर्तमान योगी सरकार पर कुरैशी ने कहा कि मौजूदा सरकारें केवल देश और प्रदेश के बर्बाद कर रही हैं , पिछले 5 साल में केवल अखिलेश यादव के परियोजनाओं का फीता काटने में बिता दिया | नफर फैला कर देश की एकता और अखंडता को तोड़ने का कर रहे हैं | इस अवसर पर सपा नेता मसूद आलम खाँ और उनके समर्थकों ने पूर्व राज्यपाल का माल्यार्पण कर स्वागत किया |इस अवसर पर पूर्व प्रमुख साबिर अली, पूर्व प्रमुख शफ़ीक़ खान, राष्ट्रीय सचिव करीम खान, राष्ट्रीय सचिव तसलीम खान, पूर्व चेयरमैन निसार अहमद, इरफ़ान खान, जियाउरहमान खान, खुर्शीद अज़हरी, आसिफ लारी, सुफियान खान, हाजी शोएब, शाहिद सभासद, सईद सभासद, वकास खान, नूर आलम, फरमान खान, मो शाबान, आलम खान, अशफ़ाक़ ननके, महमूद खान, सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *