Home > पूर्वी उ०प्र० > मा0 सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने पीड़ित महिलाओं का दर्द सुना ।

मा0 सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने पीड़ित महिलाओं का दर्द सुना ।

रिपोर्टर श्यामकिशोरगुप्ता


बलरामपुर। मा0 सदस्या महिला आयोग, श्रीमती सुनीता बंसल ने कलेक्ट्रेट सभागार बलरामपुर में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाएं जाने हेतु महिला जनसुनवाई की गई। जिसमें पीड़ित महिलाओं द्वारा दहेज, मारपीट, प्रेम प्रसंग, पारिवारिक लाभ, राजस्व से संबन्धित जबरन कब्जा, यौन उत्पीड़न, जान से मारने की धमकी, आदि का प्रकरण की सुनवाई की गई। मा0 सदस्या ने कहा कि जनपद में किसी भी पीड़ित महिला का जो भी प्रकरण/शिकायत होगी पूर्णतयः निस्तारित कराया जायेगा, यदि किसी महिला को किसी भी प्रकार की दिक्कत होती है तो वह मेरे फोन नम्बर पर संपर्क कर सकती है उसकी हर तरीके से मदद की जायेगी। महिला जनसुनवाई के दौरान उन्होंने बताया कि शासन द्वारा महीने में दो बार महिला जनसुनवाई के लिए जनपदों में भेजा जाता है। जिससे अधिक से अधिक महिलाओं से संबन्धित प्रकरणों का निस्तारण कराया जा सकें। उन्होंने कहा कि जो भी शिकायतें संबन्धित अधिकारी को भेजी जा रही है उसका आख्या भी मांगा जा रहा है। यदि आख्या समय से नहीं दिया जाता है तो राज्य महिला आयोग द्वारा तलब किया जायेगा और उसके खिलाफ कार्यवाही के लिए बाध्य होना पड़ेगा। उन्होंने जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि पीड़ित महिलाओं का एफआईआर लिखा जाए, उनके खिलाफ गलत शब्दों का प्रयोग न करें और शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही की जाए। महिला आयोग की सदस्या ने समस्त महिला शिकायतकर्तियों को जनसुनवाई में लिखित शिकायत देने की बात कही व सुनवाई के दौरान आधार कार्ड की प्रति लिपि भी साथ लाने को कहा ।
महिला जनसुनवाई के दौरान 28 महिला शिकायतकर्तियों ने अपनी शिकायतें माननीय सदस्या के सामने रखी, जिस पर माननीय सदस्या ने संबन्धित अधिकारिेयों को त्वरित कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिया। माननीय सदस्या ने कहा कि महिलाओं पर किसी भी प्रकार से प्रताड़ना करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाय। माननीय सदस्या ने महिला कल्याण के लिए चलायी जा रही योजनाओं से संबन्धित विभागों के योजनाओं का प्रसार-प्रचार व इनका लाभ पात्रों को दिये जाने का निर्देश दिया। समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी को विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन आदि योजनाओं का लाभ शतप्रतिशत पात्र महिलाओं को देने का निर्देश दिया। जनसुनवाई के दौरान कई ऐसी महिलाएं आयी जिनका कोई सहारा नहीं था, इस पर महिला आयोग की सदस्या ने पारिवारिक लाभ, पेंशन लाभ, दिये जाने का निर्देश संबन्धित अधिकारिेयों को दिया। कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। महिला आयोग की सदस्या ने बताया कि महिला राज्य आयोग द्वारा प्रत्येक जनपद में की जा रही सुनवाई का प्रभाव भी देखने को मिला है, माननीय सदस्या ने कहा कि प्रत्येक जनपदों में महिला जनसुनवाई का उद्देश्य महिला उत्पीड़न के प्रकरणों के निस्तारण में तेजी लाना है। महिला आयोग की सदस्या ने कहा कि अगली सुनवाई अपराह्न 01ः00 बजे की जायेगी। समस्त महिलाएं समय से जनसुनवाई में उपस्थित हो।
इस दौरान मा0 सदस्या श्रीमती सुनीता बंसल, अपर एसडीएम अमित कुमार जायसवाल, सीओ कर्मवीर सिंह, समाज कल्याण अधीक्षक एस0एन0 मिश्र, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, महिला थानाध्यक्ष ममता सिंह यादव, उप निरीक्षक महिला थाना निलोफर, भाजपा महामंत्री ममता तिवारी, 181 हेल्पलाइन से ममता देवी, मनशा देवी, महिला सामाख्या , प्रदीप कुमार द्विवेदी, राजेन्द्र कुमार, महिला सिपाही, सुनील कुमार व अन्य संबन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *