Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > कोतवाल के दृढ़ इच्छाशक्ति से संपन्न हुआ इटियाथोक कोतवाली का चौमुखी विकास

कोतवाल के दृढ़ इच्छाशक्ति से संपन्न हुआ इटियाथोक कोतवाली का चौमुखी विकास

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा । जीर्ण छिर्ण अवस्था में पड़ी इटियाथोक कोतवाली का संपूर्ण कायाकल्प प्रभारी निरीक्षक के अथक प्रयासों और दृढ़ संकल्प के बलबूते पर संपन्न हुआ।प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे ने जब इटियाथोक कोतवाली का प्रभार संभाला तो चारों तरफ अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ था।

सबसे पहले उन्होंने प्रभारी निरीक्षक कक्ष के सुंदरीकरण से कार्य का शुभारंभ किया इसके बाद एक-एक करके कम हाइट में बनी बाउंड्री वाल को तोड़वाकर बाउंड्री वॉल सहित प्रवेश द्वार के नव निर्माण का कार्य संपन्न कराया बाउंड्री वॉल का प्लास्टर रंगाई पुताई सहित वॉल के चारों तरफ वायरिंग व लाइटिंग की व्यवस्था कराई परिसर में अव्यवस्थित तरीके से लगे वृक्षों को कटवा कर छायादार व ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले वृक्षों का क्रमबद्ध रोपण कराया परिसर में पड़ी खाली जमीन को पार्क के रूप में तब्दील किया पार्क के चारों तरफ क्यारियां बनवा कर सुगंधित और औषधीय पौधों का रोपण कराया फरियादियों के बैठने व बैठक सहित अन्य कार्यक्रमों के आयोजन लिए परिसर में कोई छायादार स्थान नहीं था। उसके लिए टीन शेड का निर्माण करा कर लाइटिंग की व्यवस्था के साथ साज सज्जा की सभी उपकरण लगवाये परिसर में ही महिला हेल्प डेस्क के लिए आकर्षक कक्ष का निर्माण कराकर उसे आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस कराया फरियादियों की प्यास बुझाने के लिए स्टाल लगाकर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराई कोतवाली परिसर का चार्ज संभालते ही दलालों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया उप निरीक्षक सहित बीट आरक्षियो को शिकायत पत्र मिलते ही तत्काल मौका मुआयना कराने और निष्पक्ष ढंग से मामले के त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया जिससे कि फरियादियों को बार-बार कोतवाली का चक्कर न लगाना पड़े प्रभारी निरीक्षक के इस कार्य से आज कोतवाली इटियाथोक फाइव स्टार होटल के लुक में तब्दील हो चुका है। फरियादियों सहित आने जाने वाले लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर मन को सुकून प्रदान करता है। प्रभारी निरीक्षक द्वारा कराये गये इस सामाजिक कार्य की कस्बा वासियों सहित क्षेत्र में भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है। आम जनमानस प्रभारी निरीक्षक की इमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा की मिसाल दे रहे। प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे ने इस संबंध में मुझ संवाददाता को दिए अपने साक्षात्कार में बताया कि मेरे द्वारा अब तक के कार्यकाल में इटियाथोक समेत 29 थानों का कायाकल्प कराया जा चुका है। जिसके लिए पुलिस उपमहानिदेशक उत्तर प्रदेश सहित उच्च अधिकारियों से अनेक पुरस्कार प्राप्त हो चुके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *