Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > डीएम ने कोरोना संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत 04 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

डीएम ने कोरोना संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत 04 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण

डीएम के औचक निरीक्षण में गैर हाजिर मिले 28 कर्मचारी, कारण बताओ नोटिस जारी कर सीएमओ से मांगी रिपोर्ट

 

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। कोविड संक्रमण से बचाव को लेकर सीएचसी स्तर पर किए जा रहे कार्यों एवं प्रयासों की हकीकत देखने के लिए डीएम मार्कण्डेय शाही का औचक निरीक्षण लगातार जारी है। सोमवार को डीएम मार्कण्डेय शाही ने सीएमओ के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों अर्बन, पण्डरी कृपाल, इटियाथोक तथा मुजेहना का औचक निरीक्षण किया जिसमें सीएचसी अधीक्षक सहित कई कर्मचारी गैर हाजिर मिले। डीएम ने सभी अनुपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर तथ्यात्मक रिपोर्ट देने व कार्यवाही करने के निर्देश सीएमओ को दिए हैं।
डीएम सबसे पहले नगरीय स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। वहां पर स्टाफ नर्स अनुप्रिया सिंह बिना मास्क के उपस्थित मिलीं। डीएम ने सीएमओ को आदेश दिए कि सम्बन्धित स्टाफ नर्स के ऊपर एक हजार रुपए का जुर्माना लगायें तथा जुर्माने की रकम की कटौती उसके वेतन से करें। अर्बन स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करने के उपरान्त डीएम सीधे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पण्डरी कृपाल पहंुचे। वहां पर डीएम ने उपस्थिति रजिस्टर चेक किया तो स्वयं प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डा0 शैलेन्द्र सिंह, वार्ड ब्वाय विद्याभूषण, शीबा परवीन स्टाफ नर्स, आयुष्मान मित्र उत्कर्ष त्रिपाठी, एएनएम निर्मला तिवारी, काउंसलर विनोद कुमार, अर्श काउन्सलर जितेन्द्र सिंह, आरबीएसके फार्मासिस्ट मोहित सिंह, स्टाफ नर्स मंजू देवी, चपरासी राजेश्वर, आईओ अनुराग श्रीवास्तव तथा एमओ डा0 सत्यवान सिंह 13 कर्मचारी ड्यूटी से अनुपस्थित मिले। डीएम ने मौके पर उपस्थित सीएमओ को निर्देश दिए कि तत्काल गैरहाजिर अधिकारियों-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया जाए कि क्यों न उनके विरुद्ध महामारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर दी जाए। सीएचसी पर तैनात एक्सरे टेक्नीशियन प्रगति श्रीवास्तव को तत्काल वहां से हटाकर एक्सरे मशीन उपलब्ध अस्पताल में तैनात करने के आदेश दिए हैं। आरआरटी टीम के बारे में पूछने पर ज्ञात हुआ कि 11 बजे तक आरआरटी टीम फील्ड में निकली ही नहीं। इससे नाराज डीएम ने प्रभारी चिकित्साधिकारी के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने के निर्देश सीएमओ को दिए हैं।
सीएचसी पण्डरी कृपाल का निरीक्षण करने के बाद डीएम इटियाथोक सीएचसी पर पहुंचे। वहां पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 श्वेता त्रिपाठी अनुपस्थित मिलीं। पूछने पर बताया गया कि वे कोरोना संक्रमित हैं। एमओ डा0 सुनील पासवान, हरिओम यादव एक्सरे टेक्निशियन, वार्ड ब्वाय प्रवीण चन्द्र पाण्डेय, वार्ड ब्वाय कमल कुमार तथा कर्मचारी दुखहरण व अरविन्द कुमार प्रजापति तथा आरबीएसके टीम में गुरचरण प्रसाद, अनिल कुमार पाण्डेय, शरद श्रीवास्तव तथा सुनीता देवी सहित 11 कर्मी अनुपस्थित मिले। डीएम ने सभी गैरहाजिर कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब करने के आदेश सीएमओ को दिए हैं। वहीं आरआरटी टीम के बारे में डीएम ने सीएमओ को निर्देशित किया कि वे आरआरटी टीम का रोजाना प्रोग्राम जारी करें कि कौन सी टीम कहां जाएगी।
सीएचसी इटियाथोक का निरीक्षण करने के बाद डीएम ने सीएचसी मुजेहना का औचक निरीक्षण किया तो वहां पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा0 सुमन मिश्रा उपस्थित मिलीं। एसएलटीएस निर्मल कुमार, श्रीमती आशा, भगवत प्रसाद, वार्ड ब्वाय अमित मिश्रा गैरहाजिर मिले। आरआरटी टीम के बारे में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि टीम समुचित ढंग से फील्ड में नहीं जा रही है। इस पर डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिए कि सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से जवाब तलब करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा सीएमओ को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सा अधीक्षक सहित सभी कर्मचारियों तथा आरबीएसके टीम की उपस्थिति तथा आरआरटी टीम को फील्ड में प्रोग्राम के अनुसार भेजवाना सुनिश्चित करें तथा इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *