Home > पूर्वी उ०प्र० > ट्रायंगुलर सीरीज में एनटीपीसी विन्ध्याचल रहा विजेता

ट्रायंगुलर सीरीज में एनटीपीसी विन्ध्याचल रहा विजेता

जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश। एनटीपीसी विन्ध्याचल के डॉ. बी. आर. आंबेडकर स्टेडियम में वीएसआर क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 का फाइनल मैच एनटीपीसी सिंगरौली एवं विंध्याचल की टीमो के मध्य खेला गया । यह टूर्नामेंट दिनांक 29-03-2022 से 01-04-2022 तक टी 20 के प्रारूप में लेदर बॉल से खेला गया। जिसमे एनटीपीसी की तीनों परियोजनाओं (एनटीपीसी विन्ध्याचल, एनटीपीसी सिंगरौली तथा एनटीपीसी रिहंद) के खिलाडियों ने भाग लिया ।
इस टूर्नामेंट का शुभारंभ महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ई सत्य फनी कुमार द्वारा दिनांक 29.03.2022 को किया गया। सर्वप्रथम यह क्रिकेट टूर्नामेंट एनटीपीसी विंध्याचल एवं एनटीपीसी रिहंद के मध्य खेला गया, जिसमें विंध्याचल ने 6 विकेट से जीत हासिल की। दूसरी पारी में यह क्रिकेट टूर्नामेंट विंध्याचल एवं सिंगरौली के मध्य खेला गया जिसमें विंध्याचल ने 104 रन से जीत हासिल की। तत्पश्चात तीसरा मैच सिंगरौली एवं रिहंद के बीच खेला गया, जिसमें एनटीपीसी सिंगरौली 20 रन से जीता फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट एनटीपीसी विंध्याचल एवं एनटीपीसी सिंगरौली के बीच खेला गया । टूर्नामेंट के फाइनल मैच में एनटीपीसी विन्ध्याचल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 150 रन बनाये । इसके जवाब में एनटीपीसी सिंगरौली की टीम एक तेज शुरुआत के बावजूद आल आउट होकर 99 रन ही बना सकी। इस तरह से टूर्नामेंट का फाइनल मैच टीम विन्ध्याचल ने 51 रनों से जीतकर वीएसआर क्रिकेट टूर्नामेंट में अपना दबदबा कायम रखा अपने हरफनमौला प्रदर्शन के लिए टीम विन्ध्याचल के कप्तान श्री मुकेश अम्ब को मैंन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया । विन्ध्याचल के मनिकान्त राऊत को बेस्ट बालर ऑफ़ द टूर्नामेन्ट व अमित कुमार सिंह को बेस्ट बैट्स मैंन ऑफ़ द टूर्नामेन्ट चुना गया। एनटीपीसी सिंगरौली के विवेक गुप्ता को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुभाष चन्द्र नायक, परियोजना प्रमुख (विध्याचल) ने स्पोर्ट्स कौंसिल द्वारा खेल कूद को बढ़ावा दिए जाने हेतु किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए विजेता एवं उपविजेता टीमों को बधाई दी एवं उम्मीद जताई की भविष्य में भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहेगा जिससे की कर्मचारियों में उत्साह एवं प्रेरणा बनी रहे इस अवसर पर सभी महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ विन्ध्याचल खेल परिषद के पदाधिकारी, सदस्य गण, सभी खिलाडी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *