Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > झिलाही हाईवे से उत्तर 4 किलोमीटर का मार्ग बिल्कुल गड्ढा युक्त पीडब्ल्यूडी प्रशासन मौन,,

झिलाही हाईवे से उत्तर 4 किलोमीटर का मार्ग बिल्कुल गड्ढा युक्त पीडब्ल्यूडी प्रशासन मौन,,

अवध की आवाज तहसील संवाददाता राजेश तिवारी,,

मनकापुर गोंडा। जैसा की आम जनता आम आदमी का मांग रहा है कि कुछ नहीं तो शासन सत्ता से आने जाने के लिए लगभग मार्ग तो सही होना चाहिए लेकिन झिलाही से यह पीडब्ल्यूडी मार्ग जो कि पिकौरा होते हुए राजगढ़ तक जाता है बरसात के मौसम में मार्ग गड्ढा युक्त होने से पानी भर जाता है जिससे आने जाने वाले लोगों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है जबकि यह मार्ग पीडब्ल्यूडी मार्ग है। यह मार्ग कई ग्राम सभाओं को जोड़ता है जैसे कि गूनौरा , गोसाई दी हवा इत्यादि कई ग्राम सभा को जोड़ते हुए यह मार्ग राजगढ़ मार्ग से जुड़ता है इसकी दूरी लगभग 4 किलोमीटर है।
जबकि भाजपा शासन में माननीय मुख्यमंत्री ने कहा था कि प्रदेश के जितने भी सड़क गड्ढा युक्त हैं उन सभी गड्ढा युक्त को गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा लेकिन मां जरा यह है कि इसका जस्ट ऑपोजिट यह मार्ग दर्शाता है इसमें आए दिन दो पहिया चार पहिया में एक्सीडेंट होता रहता है।
जबकि इस समय किसान भाइयों का गन्ना ट्राली में लादकर कुछ लोग दतौली ले जाना चाहते हैं , कुछ लोग बजाज कुंदरकी मिल, रास्ता खराब होने से इनकी ट्राली अक्सर रास्ते में पलट जाती है जिससे लोगों को बहुत ही संकट का सामना करना पड़ता है समय बर्बादी के साथ-साथ आर्थिक रूप में भी लोग परेशान होते हैं।
आगे आप लोगों को बता देते नहीं की गोसाई दी हवा के प्रधान ने कहा कि यह मार्ग बहुत ही गड्ढा युक्त है इससे बनना चाहिए जिससे आम जनता को आने-जाने में सुविधा हो सके।इस तरह से भाजपा के मंडल अध्यक्ष पांडे जी ने भी जो कि पिकौरा में रहते हैं उन्होंने भी कहा कि इस मार्ग का निर्माण होना चाहिए जिससे आने जाने वाले राहगीरों को आने जाने में परेशानी ना हो।
इस मार्ग के विषय में ग्रामीणों ने सांसद विधायक , वा मंत्री जी से भी बात किया लेकिन इन लोगों ने केवल वादे व आश्वासन ही दे कर के लोगों को संतुष्ट किया । जबकि इस समय चुनाव का माहौल चल रहा है इसलिए लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि देश का विकास क्षेत्र का विकास और ग्राम सभा व न्याय पंचायत के विकास में सड़क मार्ग का बहुत बड़ा योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *