Home > पश्चिम उ० प्र० > इटावा > इटावा पुलिस द्वारा दिनांक 27.01.2022 को थाना बसरेहर क्षेत्रान्तर्गत सर्राफ से हुयी लूट की घटना का किया खुलासा

इटावा पुलिस द्वारा दिनांक 27.01.2022 को थाना बसरेहर क्षेत्रान्तर्गत सर्राफ से हुयी लूट की घटना का किया खुलासा

इटावा। दिनांक 27.01.2022 को वादी/पीड़ित कपिल यादव पुत्र मुन्नीलाल निवासी आशानंदपुर थाना बसरेहर द्वारा थाना बसरेहर पर सूचना दी गई जब वह कस्बा बसरेहर स्थित अपनी ज्वेलरी की दुकान को बंद करके अपने घर आसनंदपुर जा रहा था तभी आशानंदपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर पीछे से आ रहे मोटरसाइकिल सवार 03 युवकों द्वारा मेरी गाड़ी को रुकवा कर मेरे सिर पर तमंचे की बट से घायल कर मेरी मोटरसाइकिल पर गहनों से भरे थैले जिसमें कि कुछ नगदी भी थी को लूट कर भाग गए एवं उनके द्वारा फायर भी किया गया था । वादी की तहरीरी सूचना पर थाना बसरेहर पर मु0अ0सं0 12/22 धारा 394 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
उक्त लूट की घटना की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा मय टीम घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया साथ ही पीड़ित/वादी ज्वेलर्स से लूट की घटना के संबंध में जानकारी की गयी । व्यापारी के साथ हुयी घटना के शीघ्र अनावरण हेतु थाना बसरेहर पुलिस के अलावा एसओजी एवं सर्विलांस टीम लगायी गयी ।
उक्त लूट की घटना के सफल अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम लगातार प्रयासरत थी एवं इलैक्ट्रोनिक एवं मैनुअल साक्ष्य संकलन कर कुछ अज्ञात लोगो को चिन्हित किया गया था जिनकी गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी । इसी क्रम में दिनांक 05/06.02.2022 की रात्रि को पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि सर्राफ से लूट की घटना कारित करने वाले लुटेरे किल्ली सुल्तानपुर की ओर से भदामई की ओर जायेगे । इस सूचना पर तत्काल एसओजी/सर्विलांस एवं थाना बसरेहर पुलिस टीम द्वारा रिटौली पुलिया के पास बैरियर लगा कर सघनता से चैंकिग की जाने लगी । तभी कुछ देर बाद एक मोटरसाइकिल पर सवार 04 व्यक्ति आते हुए दिखायी दिये । जिन्हे संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो उक्त मोटरसाइकिल सवार चालक द्वारा मोटरसाइकिल को रसूलाबाद की ओर मोड कर भागने का प्रयास किया गया तो जल्दबाजी में उनकी मोटरसाइकिल फिसल कर वहीं गिर गयी । पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए घेराबंदी कर मोटरसाइकिल सवार 04 व्यक्तियों को मौके से पकड लिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 03 तमंचा 315 बोर, 06 जिंदा कारतूस 315 बोर व 01 चाकू व 33000/- रुपये की नगदी, 01 टीवीएस मोटरसाइकिल बरामद कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी
सोहिल खान अवध की आवाज़ ब्यूरो चीफ इटावा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *