Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > जनपद गोंडा के रोडवेज बस अड्डे से गुजरने वाला बहराइच रोड से पश्चिम जानकीनगर मार्ग गड्ढा युक्त होने से आने जाने वाले राहगीरों को होती है परेशानी।

जनपद गोंडा के रोडवेज बस अड्डे से गुजरने वाला बहराइच रोड से पश्चिम जानकीनगर मार्ग गड्ढा युक्त होने से आने जाने वाले राहगीरों को होती है परेशानी।

अवध की आवाज
ब्यूरो चीफ गोंडा,

गोंडा। जनपद गोंडा में बहराइच रोड से पश्चिम साइड में जानकीनगर का मार्ग गड्ढा युक्त है आने जाने वाले राहगीरों को होती है बहुत ही परेशानी नगर प्रशासन इसके परित पूरी तरह है उदासीन, जबकि मेन मार्ग पर कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे होने से आए दिन होती है दिक्कत इसके बाद भी जिला प्रशासन गोंडा को ध्यान देना चाहिए और जानकीनगर के प्रशासक को इस गड्ढा युक्त मार्ग के विषय में प्रशासन को अवगत कराना चाहिए क्योंकि भविष्य में कभी भी बहुत बड़ी घटना का मार्ग प्रशस्त कर सकता है जिससे जान माल का बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है इसका भरपाई कौन करेगा प्रशासन या जानकी नगर निगम के अधिकारी। इस तरह से बताते चले कि जनपद गोंडा नगर की स्थिति बहुत ही खराब है।
जानकी नगर में नाली बिल्कुल जाम है जिससे रहने वालों को आम आदमी को बहुत परेशानी होती है जबकि शासन का आदेश है कि पास पड़ोस में कहीं भी पानी इकट्ठा ना हो इस तरह से यह जानकी नगर में इधर उधर नई बस्ती जो अभी नया निर्माण लोगों ने करवाया है पास पड़ोस में गड्ढा युक्त है पानी भरा हुआ है मच्छरों का प्रकोप होने से लगता है यह लोग डेंगू नामक बीमारी को दे रहे हैं दावत। इस प्रकार से जनपद गोंडा के नगर निगम को इस गंदगी के प्रति ध्यान देना चाहिए क्योंकि गंदगी से ही कोरोना जैसी महामारी फैली थी। यदि इसी तरह गंदगी रहेगी तो डेंगू जैसे बीमारी का आगमन हो सकता है, क्योंकि कई प्रदेशों में डेंगू की बीमारी से कई मरीज प्रभावित है। इस तरह से जानकीनगर के मुख्य मार्ग पर कई जगह गड्ढा युक्त होने से वाहनों में एक्सीडेंट होता रहता है। प्रशासन को इसके लिए सजग होना चाहिए। क्योंकि सड़क के किनारे कई जगह पर गड्ढा होने से पानी इकट्ठा हो गया है और पानी इकट्ठा होने से मच्छर पैदा हो जाने के कारण डेंगू जैसे महामारी बीमारी का अंदेशा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *