Home > स्थानीय समाचार > गोसाईंगंज पुलिस के हत्थे चढ़े गैंगस्टर एक्ट के पुरस्कार घोषित आरोपी

गोसाईंगंज पुलिस के हत्थे चढ़े गैंगस्टर एक्ट के पुरस्कार घोषित आरोपी

गोसाईंगंज, लखनऊ। पुलिस आयुक्त सुजीत पाण्डेय के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धड़ पकड़ अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त दक्षिणी रईस अख्तर के मार्ग दर्शन तथा सुरेश चन्द्र रावत अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी/ यातायात व संजीव कुमार सिन्हा सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज के पर्यवक्षण में प्रभारी निरीक्षक गोसाईंगंज धीरेन्द्र प्रताप कुशवाहा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा शुक्रवार क 14 अगस्त 2020 को मुअसं 405/20 धारा‌ 2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट के वांछित पुरस्कार घोषित आरोपियों को गिरिफ्तार किया गया। प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र प्रताप कुशवाहा के मुताबिक गिरिफ्तार किये गए अभियुक्तगणों द्वारा बीते 28 मार्च 2020 को असलहा लेकर वादिनी अंजना कुमारी पत्नी राजेश सिंह निवासी जौखण्डी के घर पर हमला बोल दिया था तथा घर के अंदर घुसकर मारपीट कर लूटपाट किया था। घर में खड़ी बाइक यूपी 32 जीके 0611 को भी तोड़फोड़ कर क्षति ग्रस्त कर दिया था। और असलहों से फायर कर जान से मारने का प्रयास किया था। अगले दिन वादिनी मुकदमा द्वारा थाने पर आकर मुअसं० 199/20 धारा 147/148/149/452/307/392/436 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। तथा 30 मार्च 2020 को वादी मुकदमा तेज बहादुर सिंह पुत्र छोटू सिंह निवासी जौखण्डी द्वारा सर्वेश पुत्र रामसुमिरन के विरुद्ध गाली गलौज तथा जानमाल की धमकी देने विषयक मुकदमा दर्ज कराया था। 8 अगस्त 2020 को अभियुक्त गणों के विरुद्ध मुअसं 405/2020 धारा 2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त सर्वेश और राम सुमिरन फरार चल रहे थे। अभियुक्त गणों की तलाश में दबिश दी जा रही थी। अभियुक्तों की गिरिफ्तारी हेतु पांच पांच हजार के इनाम की घोषणा भी की गई थी। आज 14 अगस्त 2020 को मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त गण गंगागंज से बाराबंकी जाने वाले मार्ग पर खड़े हैं और कहीं जाने की फिराक में हैं मुखबिर की सूचना पर दोनों अभियुक्तों को सुबह करीब सात बजे गिरिफ्तार कर लिया गया जिन्हे विधिक कार्रवाही के बाद जेल भेजा गया है।
श्याम कुमार यादव, गोसाईंगंज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *