Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > सीडीओ की अध्यक्षता में नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक हुई आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक हुई आयोजित

नेहरू युवा केन्द्र आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत विविध कार्यक्रमों का करेगा आयोजन

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन सभागार में नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की प्रथम बैठक आयोजित की गयी, जिसमें नेहरू युवा केन्द्र के विभिन्न कार्यक्रमों पर गहन विचार-विमर्श कर वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन समिति द्वारा किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने जिला युवा समन्वयक, नेहरू युवा केन्द्र, तरंग सारस्वत को निर्देश दिए कि आत्म निर्भर भारत योजनान्तर्गत युवाओं को कौशल मानचित्रण एवं हैण्ड होल्डिंग वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2020-21 संक्षिप्त विवरण कोर कार्यक्रम जैसे आत्मनिर्भर भारत योजना की बुकलेट तैयार कर मुद्रण एवं डिजिटाइलेशन करना, युवाओं का अभिमुखीकरण करना, व्यक्तिगत सम्पर्क कार्यक्रम एवं सहायता अभियान, बुनियादी व्यावसायिक शिक्षा, डिजिटल सहायता हेतु बैंक मित्र तैयार करना सहित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी समिति को दी गयी। सीडीओ द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन का अनुमोदन समिति की बैठक में किया गया।
जिला समन्वय नेहरू युवा केन्द्र तरंग सारस्वत द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा आत्म निर्भर भारत, युवाओं का उन्मुुखीकरण, युवा नेतृत्व हेतु फिट इन्डिया आंदोलन, जिला स्तरीय खेलकूद कार्यक्रम, क्लीन विलेज-ग्रीन विलेज कार्यक्रम, जल जागरण अभियान, जिला युवा सम्मेलन, अन्तर्राष्ट्रीय दिवस, युवा मण्डल विकास कार्यक्रम, देश भक्ति व राष्ट्र निर्माण विषयक जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता, महात्मा गांधी स्वच्छता जागरूकता एवं श्रमदान कार्यक्रम सहित तमाम तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसके लिए शीघ्र ही तिथियों का निर्धारण कराकर कार्यक्रम शुरू कराए जाएगें।
इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 देवराज, सहायक क्रीड़ा अधिकारी अशोक सोनकर, जिला आयुुर्वेद अधिकारी तथा रेड क्रास सोसायटी, स्काउट गाइड, एन0एस0एस0 के कार्यक्रम अधिकारी व समिति के अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *