Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड (अपना यूरिया) की पहली रैक गोंडा में किसानों के लिए बड़ी सौगात

हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड (अपना यूरिया) की पहली रैक गोंडा में किसानों के लिए बड़ी सौगात

जिला संवाददाता अवध की आवाज दैनिक पेपर,
गोंडा। हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (अपना यूरिया) की पहली रैक का आगमन सुभागपुर रैक प्वाइंट गोंडा में हुआ, अपना यूरिया के आगमन पर कंपनी के एवं जिले के थोक उर्वरक विक्रेताओं और खुदरा उर्वरक विक्रेताओं ने पूजा अर्चना करके ‘अपना यूरिया ‘ब्रांड की सफलता के लिए प्रार्थना किया ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कृषि अधिकारी गोंडा श्री जे पी यादव के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कंपनी के प्रदेश विपणन प्रमुख अधिकारी उत्तर प्रदेश श्री जोगेश कक्कड़ ने बताया कि अपना यूरिया की गुणवत्ता उत्कृष्ट है तथा इससे किसानों की फसलों को बहुत लाभ होगा उन्होंने कहा कि अब किसानों को अपना यूरिया सुगमता से और सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर प्रदान की जाएगी । हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड के विपणन अधिकारी श्री उमाकांत त्रिपाठी ने विक्रेताओं को संबोधित करते हुए बताया कि अपना यूरिया की बिक्री पोश मशीन के माध्यम से करें। इस कार्यक्रम में जलपान की व्यवस्था की गई तथा रैक प्वाइंट पर उपस्थित श्रमिकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपना यूरिया की पहली रैक का स्वागत किया ।संजू ट्रेडिंग एचएमटी बफर स्टॉकिस्ट गोंडा मंडल के मालिक कर्तव्य कुमार गुप्ता व संजू गुप्ता द्वारा रैक से ट्रकों में अच्छे तरह से लोडिंग कराकर किसानों के हित में अपना यूरिया के इस पहली खेप को ट्रको के द्वारा खुदरा उर्वरक विक्रेताओं के गंतव्य स्थानों के लिए एच यू आर एल के ध्वजा रोहण के साथ रवाना करके सभी का आभार व्यक्त किया, इस कार्यक्रम में कंपनी की ओर से अभय मेहरौत्रा, अवधेश सिंह, नितिन , हिमांशु कनौजिया, सौरज सिंह, विकास कुमार ,सुमित तिवारी, चंदन सिंह के साथ थोक उर्वरक विक्रेता गोंडा के हरजीत सिंह छाबड़ा, राजकुमार अग्रवाल ,और बलरामपुर के थोक उर्वरक विक्रेता हर शंकर अग्रवाल, और सतीश अग्रवाल मौके पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *