Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > चौहान विकास समिति गोंडा बलरामपुर अधिवेशन कार्यक्रम का आयोजित किया गया

चौहान विकास समिति गोंडा बलरामपुर अधिवेशन कार्यक्रम का आयोजित किया गया

मोहम्मद मैनुद्दीन खान

पचपुती जगतापुर गोंडा :- चौहान विकास समिति गोंडा बलरामपुर अधिवेशन रविवार को विकासखंड मनकापुर के चांदपुर लखपत राय ग्राम पंचायत में कार्यक्रम आयोजित किया गया । समिति के संरक्षक वादी जिला वह जिला अध्यक्ष बलरामपुर के राम सागर चौहान ने दीप प्रज्वलित एवं सम्राट पृथ्वीराज चौहान के चित्र पर माल्यार्पण कर के कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कार्यक्रम संचालक रंजीत चौहान ने संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि वह ग्राम प्रधान चौहान विकास समिति के जिला अध्यक्ष विजय कुमार चौहान ने कहा कि संगठन में ही शक्ति है।  सभी चौहान समाज एकता बनाए तभी सम्मान होगा।  समाज के बच्चे पढ़ेंगे तभी विकास होगा और राजनीतिक में भागीदारी होंगे आपस में एकता बनाए रखने में ही हम अपने हक की लड़ाई लड़ सकते हैं । चौहान समाज का विकास तभी संभव है । जब हमारे समाज में जागरुकता आएगी।  जग जाने से शारीरिक आर्थिक मानसिक शिक्षक वह राजनीति हर तरीके से विकास होगा । शिक्षा ही मूल जड़ है शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा । वह शेर की भांति दहाड़ेगा अलख नारायण चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि चौहान समाज को आगे ले जाने के लिए सभी को एकजुट होना है और आप लोग शिक्षा पर विशेष ध्यान दें।  शिक्षा ही आगे बढ़ने का एकमात्र मार्ग है और संगठन मजबूत करना चौहान समाज के लोग अपने बच्चे को जुलाई से स्कूल भेजेंगे । इसी क्रम में सियाराम चौहान को बुलाकर उनकी शिक्षा की जानकारियां की सिया राम ने कहा मैं ITI कर रहे हैं और आगे पॉलिटेक्निक करने की तैयारी कर रहा हूं।  वही संदीप कुमार चौहान ने कहा मेरा स्नातक हो गया है ssc की तैयारी कर रहा हू।  प्रमोद कुमार चौहान अधिकता ने कहा कि आर्थिक रूप से शारीरिक रूप से विधि के रूप में जागरूक करेंगे । हाई स्कूल इंटरमीडिएट पढ़ने में सहयोग करेंगे । नवयुवक को संगठन से जोड़ना चाहता हूं एक दूसरे लोग को पहचान और एकता बनाये तभी राजनीतिक में भागीदारी होगी । शिक्षित होना जरूरी है । मेरा प्रयास है कि शिक्षित होना जरूरी है । जितेंद्र कुमार चौहान शिक्षक ने कहा यह बच्चे पढ़ने जाएंगे तभी विकास होगा । चौहान बिरादरी के लोग कल आ रहे हैं और अपने को अपने बच्चे को स्कूल भेजने का संकल्प ले । जितेंद्र कुमार चौहान शिक्षक ने कहा यह बच्चे पढ़ने जाएंगे तभी विकास होगा चौहान बिरादरी के लोग कल आ रह है  ।  चौहान सादुल्ला नगर से आये हुए ने कहा कि चौहान समाज का विकास तभी होगा जब नशा मुक्त होगा समाज और सभी बच्चे स्कूल पढ़ने जाएंगे।

इस मौके पर राम गोपाल चौहान,भवानी प्रसाद चौहान, रमेशचंद्र सतीश चौहान ,रघुनंदन चौहान, अरविंद चौहान ,सूरज चौहान ,मथुराज, राम लखन ,बबलू चौहान ,संदीप चौहान ,ओम प्रकाश चौहान, राम सिंह चौहान रमेश चौहान ,प्रवीण चौहान ,ननकन प्रसाद चौहान, रवि शंकर चौहान ,बृजेश चौहान, जयराम चौहान ,अंकित चौहान ,सत्रोहन चौहान, विक्रम चौहान ,बिजेंदर चौहान, अर्जुन चौहान, विशाल चौहान ,राजेश चौहान, विक्की चौहान ,संतोष कुमार चौहान, रामधन चौहान, राजेश चौहान ,लव-कुश चौहान, प्रेमनाथ चौहान चौहान ,दीपक चौहान ,रामपूजन चौहान ,राम दीपक चौहान ,प्रमोद कुमार चौहान पत्रकार आदि चौहान समाज के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *