Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > करोना महामारी में भी सफाई कर्मी कर रहे मनमानी

करोना महामारी में भी सफाई कर्मी कर रहे मनमानी

बेहटागोकुल (हरदोई)। बेटा गोकुल के ब्लाक टोडरपुर के ग्राम सलेमपुर का मामला सामने आया है कि वहां के सफाई कर्मी ऐसी करो ना मामा री के चलते अपनी मनमानी कर रहे हैं बताया जा रहा है। महीने में एक दो बार आकर मेन जगहों की नालियां हल्की-फुल्की साफ कर दी जाती हैं। जबकि गलियों और मोहल्लों की नालियां गंदगी से भरी हुई है और संक्रमण को दावत दे रही है। बताया जा रहा है कि सफाई कर्मी किसी दूसरे किराए के व्यक्ति से मेन रोड की नाली साफ करवाया था था तबीयत संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा कहा गया है कि कूड़ा नाली से निकालकर हटवा देना और कुछ मोहल्लों की नालियां गंदगी से काफी भरी हुई हैं उन्हें साफ करने के लिए कहा गया तो सफाई कर्मी ने अपनी मनमानी दिखाते हुए वहीं से कार्य को समाप्त कर दिया और कूड़ा नालियों से निकलवाकर रोड़ों पर लगवा दिया जिससे राहगीरों और किसानों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। और संक्रमण की महामारी को अग्रिम बढ़ावा दे रहा है। अब देखना यह है कि प्रशासन ऐसे कामचोर सफाई कर्मियों पर क्या कार्रवाई करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *