Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने उठाई अवैध क्लीनिक व अवैध पैथालोजी तथा अवैध मेडिकल स्टोरों सहित निजी प्रैक्टिस कर रहे सरकारी डाक्टरों पर कार्यवाही की मांग

कहोबा चौराहा,गोण्डा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता को सौंप कर कहा गया है कि स्वास्थ्य विभाग व औषधि विभाग के मिलीभगत व रहमोकरम के चलते जनपद के कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध क्लीनिक निजी चिकित्सालयों व झोलाछापों व अवैध पैथालोजी व अवैध/मानकविहीन मेडिकल स्टोर संचालित हो रहे हैं तथा सरकारी चिकित्सकों द्वारा एन.पी.ए. लेने के बावजूद भी अपने-अपने आवासों सहित अन्य संस्थानों में शुल्क लेकर मरीज देखा जा रहा है। इतना ही नही जिला महिला चिक्त्सिालय में कार्यरत शिशु रोग के डा0 द्वारा अपने आवास में शुल्क लेकर देखे जा रहे मरीज की सीडी कैसेट में वीडियो क्लीपिंग भी ज्ञापन के साथ सौंपा गया है। एसोसिएसन के जिलाध्यक्ष संतोष शर्मा के नेतृत्व में 14.10.2021 को जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपते हुए कहा गया है कि ग्रामीण क्षेत्र व कस्बे में खुलेआम अवैध व मानक विहीन अवैध क्लीनिक निजी चिकित्सालयों व झोलाछापों व पैथालोजी तथा अवैध मेडिकल स्टोरों की खबर बार बार प्रकाशित होने के बाद सूचना विभाग द्वारा अखबारों की कटिंग श्रीमान जी के यहाँ जाती है परन्तु सीएमओ व संबंधित चिकित्साधीक्षकांे द्वारा कार्यवाही करने के बजाय उन्हें बचाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। प्रमाण यह कि दैनिक समाचार पत्र डेली न्यूज एक्टिविस्ट में मानक विहीन अवैध क्लीनिक, निजी चिकित्सालयों व झोलाछापों व पैथालोजी की खबर प्रमुखता से प्रकाशित खबर को संज्ञान लेते हुए श्रीमान जी द्वारा दिनाक 19.02.2021 को ेसन्दर्भ सं0- 20018321003127 पर दर्ज कराकर सीएमओ/एडी हेल्थ को कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया था परन्तु निजी लाभवश स्वस्थ्य विभाग द्वारा कार्यवाही न किए जाने का परिणाम यह रहा कि विकास खंड कटरा बाजार अन्तर्गत दोनों निजी चिकित्सालयों के मध्य खूनी संघर्ष हुआ घायलों का इलाज चल रहा है। इतना होने के बावजूद भी सम्बंधित विभाग द्वारा कार्यवाही न किये जाने से मानक विहीन अवैध क्लीनिक निजी चिकित्सालयों व झोलाछापों व पैथालोजी फल फूल रहे हैं। अवैध मेडिकल स्टोर की खबरें डीएलए व औषधि निरीक्षक को कई बार देने के बावजूद उनके द्वारा न जाने किस मोह पास के चलते जांच व कार्यवाही नही की जा रही है जिससे राजस्व की भारी क्षति हो रही है। एसोसिएसन द्वारा मांग उठाया गया है कि अवैध व मानक विहीन अवैध क्लीनिक निजी चिकित्सालयों व झोलाछापों व पैथालोजी तथा एन.पी.ए. लेने के बावजूद निजी प्रैक्टिस करने वाले सरकारी चिकित्सकों की जांच अन्यत्र विभाग के त्रिस्तरीय टीम द्वारा कराई जाय यदि अवैध रूप से संचालन पाया जाता है तो सम्बंधित अधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाय ताकि आम जनता को अच्छी सुविधा प्राप्त हो सके। उक्त अवसर पर जिला महामंत्री विजय सोनी, जिला संयोजक/प्रवक्ता ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह,उपाध्यक्ष रंजीत तिवारी,उपाध्यक्ष अनवर मेहंदी, उपाध्यक्ष विनोद शुक्ला, उप सचिव मनोज सोनी, जिला महासचिव राकेश चौधरी, इटियाथोक के रंजीत तिवारी, व कहोबा चौराहा से सुरेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *