Home > अवध क्षेत्र > 12 अक्टूबर सूचना का अधिकार दिवस ,

12 अक्टूबर सूचना का अधिकार दिवस ,

12 अक्टूबर सूचना का अधिकार स्थापना दिवस के रूप मे मनाया।

राष्ट्रीय सूचना अधिकार आज़ाद मिशन एसोसियन के तत्वाधान में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की वर्चुअल संपन्न हुई ।

संवाददाता सत्यपाल सिंह
सीतापुर । आज दिनांक12/10/2021 को राष्ट्रीय सूचना अधिकार आज़ाद मिशन एसोसियन (ATTACK ON CURRUPTION) के तत्वाधान में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की वर्चुअल सभा संपन्न हुई।जो आज 12-10 2021 RTI Act2005 16 वर्ष पूर्ण होने पर आरटीआई कार्यकर्ताओ ने आज इस स्थापना दिवस के रूप में मनाया। सभी ने RTI की ताकत से भरस्टाचार को मिटाने की शपथ ली लोकतांत्रिक देश में जनता को सरकारी/अर्ध सरकारी/एवम सरकारी सहयोग प्राप्त संस्थाओं के कार्यप्रणाली की जानकारी, और निरीक्षण करने का अधिकार मिला है। इस प्रावधान के तहत मात्र 1 रुपए का कागज 3 रुपए की कलम 10 रुपए जानकारी प्राप्त वास्ते, बिना घुस दिए घर बैठे अपने कार्यों के संबंधित,व्यक्तिगत, पारिवारिक, सार्वजनिक सेवाएं हेतु प्रयोग करके देखो, भ्रष्टाचारियों जैसे भूत भागते है, उठाओ कलम और पुंछो जिस भी विभाग, कार्यालय, मंत्रालय, विधायक, सांसद, मंत्री, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, न्यायलय, उच्च न्यायलय हो, उचतम न्यायालय, सभी को जानकारी देना अनिवार्य है।और कार्यों कृत, लेख, पांडुलिपि, दस्तावेज, सामग्री का नमूना, कार्यों निरीक्षण, हो या किसी कार्यालय का, बिना डरे, आगे बढ़ो, एक साथ अपने परिचित, सहयोगी, परदेश में बैठे सवालों कर जानकारी मांगे, गुंडे मावली, जेल, पुलिस, अस्पताल, बिजली, पानी, आवास, शौचालय, राशन, नौकरी, बैंक आदि किसी से कभी भी, कोई से भी, आओ हम सभी देश वासियों को इसका उपयोग करने में मदद करते है।हमने तो 1000 लोगो को इसका इस्तेमाल कर अपने और नागरिकों के काम करके विश्वास कराया।अब आपकी बारी है, आगे बढ़ो, कोई देश वासी छूटने न पाये। वह देश मे हो रहे RTi कार्यकर्ताओ पर हमले व हत्याओं को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए कुछ महत्वपूर्ण धाराओ को लेकर भी कार्यकर्ताओ ने भारत सरकार से लागू करवाने हेतु रणनीति पर चर्चा की जिसपर अति सीघ्र कार्य होगा। RTI 2005 के स्थापना दिवस पर जल्द ही भरस्टाचार को खत्म करने के लिए रणनीति तेयार कर दोषियो को जेल भिजवाने का कार्य करेगे।जिसमे देश के लगभग सभी राज्यो से कार्यकर्ताओ ने भाग लिया यह निर्णय, राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा लिया गया संकल्प है। कार्यकारिणी के राष्ट्रीय संयोजक, श्री विपिन त्यागी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनुज कुमार सागर, उपाध्यक्ष श्री शांत कुलवीर जी, श्री राजेन्द्र सिंह उ0प्र, श्री चंद्रिका जी हरियाणा, श्री आर के जी m p से, श्री शिव कुमार जी सतना मप से, श्री विनोद कुमार दुबे जी म प्र. श्री अमित कुमार रावत जी ललितपुर झाँसी,श्री नितेश कुमार जी, श्री अजीत सिंह जी, श्री चंद्रवेदिका सेन जी छतिशगढ़, कैलाश पाटिल मध्यप्रदेश, मनोज शर्मा भोपल श्री गोविन्द जी, श्री हनुमान प्रसाद जी, श्री रवीन्द्र कुमार जी महोबा, श्री सत्यपाल सिंह सीतापुर उत्तरप्रदेश, श्री सुनील तंवर जी दिल्ली ,श्री उज्जवल तिवारी जी, श्री लक्ष्मी दत्त जोसी,श्री नूर अंसारी जी, श्री कृष्ण कुमार जी, श्री विद्याधर जी गाजियाबाद, लक्ष्मी दत्त जोसी जी, श्री कमलेश धुकड़ जी, श्री रजनीश भरारा जी, श्री रमेश सुहाग जी, श्री सूरज सिंह जी, श्री दिलीप तिवारी जी, श्री वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव जी देवीपाटन मंडल, समाज सेवी श्री अनुज जी,श्री कृष्ण कुमार जी प्राणी सेवा संगम, श्री कैलाश पाटिल जी,श्री वैभव शर्मा जी, कन्हैया कुमार जी, डॉ आर के सोनी जी भोपाल से, श्री जगदीश राजपूत जी, श्री जयपाल सिंह खींची जी, गजेन्द्र त्यागी जी मेरठ, श्री राजेश वर्मा जी, श्री संजीव कुमार जी, श्री पुष्पेन्द्र करौलिया जी, श्री अभिजीत कुमार पाठक जी, श्री बलदेव राज जी,श्री बलराम शर्मा जी, श्री गौरव गोस्वामी जी, श्री तक़दीर आर्य जी हरियाणा, श्री श्याम यादव जी, सत्य प्रकाश शुक्ला देवरिया ,श्री ज्ञान प्रकास जी कानपूर, पंकज कुमार,श्री अरुण कुमार त्रिपाठी जी कुशीनगर,श्री हरिश्चंद्र जी,हरे किशन जी, पवन जी, श्रवन जी, गोविन्द विश्वास जी उत्तराखंड आदि भारी संख्या में चर्चा में शामिल हुए। Anuj kumar Sagar(Adv)
श्री राजेन्द्र सिंह उत्तर प्रदेश अध्यक्ष 7080378006 राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *