Home > पूर्वी उ०प्र० > भारत माता की जय बोलने को लेकर दो गुटों मे हुई  मार पीट और विवाद  बलिया

भारत माता की जय बोलने को लेकर दो गुटों मे हुई  मार पीट और विवाद  बलिया

बलिया- जिले के बेल्थरा रोड कॉलेज में प्रार्थना के वक्त भारत माता की जय और वंदेमातरम बोलना कुछ छात्रों को महंगा पड़ गया। क्योकि कॉलेज में इंटरवल के दौरान एक सम्प्रदाय के छात्रों ने वन्दे मातरम और भारत माता जय बोलने वाले छात्रों की पिटाई कर दिए।  जिससे 4 छात्र घायल हो गए जिनका इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया। मामला उभाव थाना क्षेत्र के जी एम ए एम इंटर कॉलेज का है। जिलाधिकारी ने कहा की कुछ दिन पहले उस कॉलेज में वंदेमातरम और भारत माता की जय बोलने पर कॉलेज ने एक छात्र को मुर्गा बनाया था जिसके जांच में मामला 5 साल पहले का पाया गया। आज फिर मामला प्रकाश में आया कि उस तरह की ही बात को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है । इस मामले में मुकदमा दर्ज हो गया है और मौके पर एसडीएम और एडिशनल एसपी को भेजा है और जो लोग भी साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ना चाहते है । उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई होगी।वही कॉलेज प्रशासन द्वारा अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है।
दरअसल दो दिन पहले इस कॉलेज में प्रार्थना के बाद भारत माता की जय बोलने पर छात्र को मुर्गा बनाकर सजा देने के मामले का खुलासा करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे मानस मंदिर के स्थानीय प्रबंधक एवं सामाजिक कार्यकर्ता ने इस कॉलेज में एन्टी नेशनल गतिविधि का खुलासा किया था जिसको लेकर कुछ खास वर्ग के छात्र नाराज थे और आज प्रार्थना के बाद जिन लोगो ने भारत माता की जय बोला उनको इंटरवल होने पर पिटाई कर दिए जिससे 4 छात्र घायल हो गए।
जिलाधिकारी की माने तो दो दिन पहले उस कॉलेज में भारत माता की जय बोलने पर स्कूल प्रशासन द्वारा छात्र को मुर्गा बनाने का मामला सामने आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *