Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > सब्जियों के दाम आसमान पर, बढ़ी कीमत के चलते लोगों घर का बजट बिगड़ा नहीं गिरे रेट आलू टमाटर के साथ ही हरी सब्जियों के दाम भी सातवें आसमान पर

सब्जियों के दाम आसमान पर, बढ़ी कीमत के चलते लोगों घर का बजट बिगड़ा नहीं गिरे रेट आलू टमाटर के साथ ही हरी सब्जियों के दाम भी सातवें आसमान पर

अवध की आवाज, जिला संवाददाता, विनोद कुमार सिंह,,
गोंडा। पेट्रोल डीजल के दाम भले ही कम 12 रुपए कम हो गए हैं। लेकिन त्योहारों के बाद भी सब्जियों के दामों में कोई गिरावट नहीं हुई है। दीपावली के बाद भी आलू टमाटर प्याज हरी सब्जियों के दाम सातवें आसमान पर हैं। जिसके चलते लोगों को आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। दीपावली त्यौहार की शुरुआत से लेकर अंत तक खाद्य सामग्री के साथ ही सब्जियों के दाम सातवें आसमान पर हैं। माना जा रहा था कि त्यौहार के बाद सब्जियों और खाद्य सामग्री के दामों में कमी आएगी लेकिन त्यौहार निपटने के बाद भी सब्जियों के दामों में कोई राहत नहीं मिल सकी है। ऐसे में ग्रहणी ओं का कहना है,कि हरी सब्जियों में छाई महंगाई के कारण घर का बजट बिगड़ने लगा है, खानपान में कटौती भी नहीं की जा सकती है, आलू और टमाटर के रेट इतने ज्यादा बढ़ रहे हैं कि घर चलाना मुश्किल हो रहा है। थोक बाजारों में सब्जियों के दाम यथास्थिति होने के कारण शहर की सब्जी मंडियों में पहले की तरह सब्जियों की बिक्री की जा रही है, थोक व्यापारी  का कहना है कि आवाक कम होने के कारण दामों में इजाफा हुआ है। अगले माह में दाम कम होने की संभावना है। वर्तमान में कुछ सब्जियों के दाम कम हुए हैं।
1, जानकारों द्वारा बताया जा रहा था कि दीपावली के बाद काफी हद तक सब्जियों के दाम में गिरावट होगी लेकिन त्यौहार के बाद भी सब्जियों के दाम में कोई अंतर दिखाई नहीं दे रहा है।
दीपावली पर्व की खरीदारी ने तो पहले ही लोगो का दम निकल लिया है अब सब्जियों के दाम भी कम नहीं हो रहे हैं लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
तेल और खाद सामग्री के दाम लगातार बढ़ ही रहे थे त्यौहार के बाद सब्जियों के दाम कम होने की काफ़ी उम्मीद थी लेकिन त्यौहार के बाद भी सब्जियों के दामों में कोई फर्क नहीं आया।               
सब्जियां,  दाम, (पहले) दाम,(अब )      
आलू , 20, 30,
टमाटर, 30, 70,
खीरा, 30, 40,
सेम, 60, 80,
बैगन, 20, 40
गोभी, 40, 60,
लौकी,10, 25,
बंद गोभी,35, 40,
प्याज,  30, 40,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *