Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > दृढ़ इच्छा शक्ति से मिलती है सफलता-आकर्षी

दृढ़ इच्छा शक्ति से मिलती है सफलता-आकर्षी

93.2 प्रतिशत अंक पाकर हाईस्कूल की परीक्षा में स्कूल में टॉप टेन में स्थान बनाया

आईआईटी की तैयारी करके इंजीनियर बनना चाहती है आकर्षी

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। सीबीएसई की परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद मेधावियों के चेहरे खिले हुए है।हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने सीबीएसई की परीक्षा में बाज़ी मारी है।पढ़ाई के प्रति इरादे मजबूत व सच्ची लगन ने मेधावियों को सीबीएसई की हाईस्कूल की परीक्षा में सफलता अर्जित की है।जी हां हम बात कर रहे मुख्यालय से सटे मनकापुर तहसील के सेंट माइकल कान्वेंट स्कूल में पढ़ने वाली आकर्षी सिंह का।जिन्होंने सीबीएसई की हाईस्कूल की परीक्षा 93.2 अंक प्रतिशत पाकर स्कूल में टॉपटेन में स्थान प्राप्त किया है।कहते है मंजिल उन्ही को मिलती है जिनके सपनो में जान होती है,पंखों से कुछ नही होता ,होसलौ से उड़ान होती है।कुछ ऐसा ही करिश्मा आकर्षी ने कर दिखाया है जिससे परिवार ,स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है।आकर्षी के पिता अमित सिंह बलरामपुर चीनी मिल की यूनिट मनकापुर चीनी मिल में स्टोर मैनेजर के पद पर कार्यरत है जबकि माँ अंशुमा सिंह एक कुशल गृहणी है।बेटी की सफलता पर अभिभावक बहुत ही खुश नजर आ रहे है।आकर्षी ने अंग्रेजी में 93,हिन्दी मे 96,गणित में 96,विज्ञान में 87 व सामाजिक विज्ञान में 94 अंक अर्जित किये है।आकर्षी ने संवाददाता को बताया कि अगर दृढ़ इच्छाशक्ति,सच्ची लगन और मजबूत इरादा व परिवार का पूरा सहयोग हो तो बड़े से बड़ा मुकाम पाया जा सकता है।उन्होंने बताया कि मेरी सफलता का राज नियमित अध्ययन रहा है जिसमे मेरे गुरुजनों और माता-पिता ने भरपूर सहयोग दिया है।आकर्षी ने आगे बताया कि वो आईआईटी की तैयारी करके कुशल इंजीनियर बनना चाहती है।आकर्षी की इस सफलता से उनके जानने वाले प्रफुल्लित दिखाई दे रहे है।मनकापुर यूनिट में कार्यरत सौरभ श्रीवास्तव,अमरेंद्र सिंह,राणा रंजन,प्रीतम सिंह,शिवकुमार यादव सभी लोगो ने आकर्षी को शुभकामनाएं देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *