Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > पूरे जिले में लॉक डाउन का दिखा असर,पसरा रहा सन्नाटा

पूरे जिले में लॉक डाउन का दिखा असर,पसरा रहा सन्नाटा

लॉक डाउन का पालन कराने के लिए पुलिस हर आने जाने वालों से करती रही पूछ पूछताछ

सुरेश कुमार तिवारी
गोण्डा । जहां पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 3 दिन के लिए लॉक डाउन का फैसला किया जो गोंडा जिले में पूर्णता लागू है आज शनिवार 18 जुलाई को सारी दुकानें बंद थी जहां तक चार पहिया वाहनों का चलता भी नहीं नहीं डोला वही सब्जी मंडी में भी भीड़ नहीं दिखी दोपहिया वाहन चार पहिया वाहन को इक्का-दुक्का रोड पर देखा गया वहीं हर जगह पुलिस तैनाती चेकिंग मार्क्स हेलमेट न लगाने वाले को चालान भी किया गया और रोड पर ई रिक्शा टेंपो अन्य वाहन नहीं दिखे मेडिकल की दुकानें भी बंद रहीं केवल जिला अस्पताल महिला अस्पताल पर एक-एक दुकानें मेडिकल की खुली दिखी शुक्रवार रात्रि 10:00 बजे से सोमवार सुबह 5:00 बजे यानी 55 घंटे के लिए लगाए गए लॉक डाउन का असर गोण्डा सहित मोतीगंज खोरासा जमुनिया बाग वजीरगंज नवाबगंज धानेपुर बाबागंज झिलाही बाजार मनकापुर सहित अन्य क्षेत्र में लॉक डाउन का असर भरपूर देखने को मिला। जगह जगह तैनात पुलिस बल अनावश्यक रूप से सड़क पर बाहर निकलने वालों का चालान काटकर सख्त हिदायत देते हुए दिखी। देश मे कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए कदम व सुरक्षा उपायों के लिए जारी निर्देशो का लोगो द्वारा उलंघन को देखते हुए सरकार ने एक बार फिर लॉक डाउन लगाकर संक्रमण के खतरे को कम करने का प्रयास किया है। शुक्रवार की रात 10 बजे लगा लॉक डाउन सोमवार को सुबह खुलेगा।लॉक डाउन में जरूरी प्रतिष्ठतानो व दुकानों को छोड़कर सब बन्द रहेंगे।
प्रशासन द्वारा जारी नियमो को पालन करवाने के लिए पुलिस जगह जगह मुस्तैदी से तैनात रही। मोतीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक कन्हई प्रसाद उप निरीक्षक राकेश कुमार पाल अपने हमराहीयों के साथ क्षेत्र का दौरा करते रहे लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए हर आने जाने वाले से पुलिसकर्मियों के द्वारा सभी से पूछताछ किया गया। और हिदायत देकर छोड़ा गया कि बिना जरूरत के अगर घूमते मिले तो होगी कार्रवाई वही प्रभारी निरीक्षक कन्हई प्रसाद ने सभी लोगों को बताया कि जब जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले घर से बाहर निकलते समय मार्क्स अवश्य लगाएं तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और एक दूसरे से दूरी बनाए रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *