Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > बैंक का सर्वर खराब होने से गेट पर लगे ताले

बैंक का सर्वर खराब होने से गेट पर लगे ताले

मोहम्मद खालिद 

खोडारे गोण्डा: बैंक का सर्वर खराब होने गेट पर लगे ताले सुबह से पूरा दिन रहा बैंक का कार्य बाधित से ग्राहक परेसान । गुरुवार सुबह से ही गौराचौकी बाजार में स्थित केशव नगर ग्रांट के नाम से संचालित सर्व यूपी ग्रामीण बैंक का सर्वर खराब होने से बैंक का कार्य बाधित रहा पूरा दिन बैंक के मुख्य गेट पर ताला लगा होने से ग्राहक गेट पर लगा सूचना पढ़ कर ग्राहको को दबे पांव वापस जाना पड़ा जिससे ग्राहक परेसान दिख रहे थे ।जब इस बाबत शाखा प्रबंधक एम 0ए0 खान के सीयूजी न0 पर जानकारी लिया गया तो उन्होंने बताया कि आज सुबह से ही नेटवर्क खराब है जो कि मसकनवा के पास लैड लाइन फाल्ट होने की सूचना मिली है और लगभग तीन दिनो से दूसरा सर्वर खराब था जो कि लैड लाइन में जब सर्वर आता था तो बैंक का कार्य होता था आज वह भी खराब होगया मैकेनिक सुबह से ही बना रहा है लेकिन अभी तक नही बन पाया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *