Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > क्वारंटीन सेंटर बनाये गए मदरसे को प्रबन्धक की मांग पर कराया गया सेनेटाइज

क्वारंटीन सेंटर बनाये गए मदरसे को प्रबन्धक की मांग पर कराया गया सेनेटाइज

सुरेश कुमार तिवारी

कहोबा चौराहा गोंडा। लॉक डाउन के चलते अपने गृह जनपद आने वाले प्रवासियों को चौदह दिनों तक क्वारन्टीन किये जाने के लिए धानेपुर थानाक्षेत्र के ग्राम सभा रुद्रगढ़ नौसी में स्थिति मदरसा अहले सुन्नत बरकातिया को क्वारन्टीन सेंटर बनाया गया था।जिसमें बाहर से आने वाले दर्जनों प्रवासियों को रखा भी गया था।क्वारन्टीन का समय खत्म होने के बाद सभी प्रवासी अपने अपने घर चले गए।तभी से मदरसा संचालक चाँद मोहम्मद अंसारी, सहायक एजाज अंसारी,तौहीर आलम,तनमीर आलम ने ग्राम प्रधान से लेकर सभी जिम्मेदार अधिकारियों से मदरसे को सेनिटाइज कराने की मांग की।लेकिन जब जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा सेनिटाइजेशन की कोई व्यवस्था नही की गयी तो थक हार कर मदरसा संचालक ने किसान मजदूर सेना के संस्थापक जय प्रकाश दूबे से मदरसे को सेनेटाइज कराने की गुहार लगाई।जिसपर श्री दूबे सेनिटाइज संसाधनों से लैस अपनी टीम के साथ पहुंचकर मदरसे को सेनिटाइज कराया तथा उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में जहां भी क्वारन्टीन सेंटर बनाये गए हों उस स्थान की जानकारी होने पर उसे भी सेनिटाइज कराया जाएगा।इस अवसर पर किसान मजदूर सेना की टीम से चन्द्रशेखर तिवारी, अरविन्द वर्मा,कय्यूम खान,आज्ञा राम वर्मा के साथ मदरसा संचालक सहित दर्जनों ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *