Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > बाइक सवार तीन बदमाशों ने फायरिंगकर ,किया सर्राफा कारोबारी को लूटने का प्रयास

बाइक सवार तीन बदमाशों ने फायरिंगकर ,किया सर्राफा कारोबारी को लूटने का प्रयास

तहसील मिल्कीपुर संवाददाता
( कृष्ण कुमार सिंह “दिलीप”)

गोंडा। मिल्कीपुर,आचार संहिता लगने के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी और एसएसपी चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का खाका खींच ही रहे थे कि देर शाम रुदौली में किया। बदमाशों ने बाइक सवार कारोबारी का बैग छीनने की कोशिश की। इसके बाद उन्होंने गोली चला दी।

कारोबारी ने जैकेट पहना हुआ था, जिससे गोली कारोबारी की पीठ को छूते हुए निकल गई। किसी तरह जान बचाकर कारोबारी पुलिस के पास पहुंचा और घटना की पूरी जानकारी दी। हमले की सूचना मिलते ही पुलिस के बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। एसएसपी शैलेश पांडे ने भी मौके पर जाकर जायजा लिया और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की बात कही है।

एसएसपी ने कहा कि मामले की जांच में पुलिस टीमें लगाई गई हैं, जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा। रुदौली के मंगल बाजार निवासी सर्राफा कारोबारी राजेंद्र सोनी जिनकी दुकान अमानीगंज बाजार में है, दुकान बंद कर घर आ रहे थे। देर शाम अमानीगंज रोड पर देवरानी जेठानी तालाब के पास मोटर साइकिल पर सवार तीन बदमाशों द्वारा ओवर टेक कर गोलीबारी करते हुए व्यापारी से बैग छीने जाने का प्रयास किया गया।

व्यापारी के विरोध करने पर बदमाशों ने असलहे से फायर झोंक दिया। सर्राफा व्यवसाई ने जैकेट पहन रखी थी बदमाशों की चलाई गोली जैकेट को फाड़ कर उसकी कमर को छीलते हुए निकल गई। घटनास्थल से भाग कर सराफा कारोबारी सीधे अपने घर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। घटना की जांच करने के लिए मौके पर सीओ रूदौली, कोतवाल शशिकांत यादव व फोर्स पहुंच गई है। मौके पर कारतूस बरामद हुआ है पुलिस जांच में जुटी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या शैलेश कुमार पांडेय देर शाम खुद पीड़ित कारोबारी से मुलाकात की। घटनास्थल का भी उन्होंने निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा। पीड़ित कारोबारी ने उन्हें बताया है कि लूट की कोशिश करने वाले बदमाशों ने एक बार पहले भी उन्हें ओवरटेक किया और दूसरी बार ओवरटेक कर उन्हें रोकने की कोशिश की। जब वह नहीं रुके तो उन पर फायर झोंक दिया। एसएसपी ने इस बात पर संतोष जताया की वारदात में लूट नहीं हो सकी है। पुलिस बदमाशों की पूरी ताकत से तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *