Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > वजीरगंज में चार दिवसीय निपुण भारत मिशन के चतुर्थ बैच का प्रशिक्षण प्रारंभ

वजीरगंज में चार दिवसीय निपुण भारत मिशन के चतुर्थ बैच का प्रशिक्षण प्रारंभ

गोंडा। जनपद के वजीरगंज ब्लॉक में निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्राथमिक स्तर के शिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी वजीरगंज हर्षित पाण्डेय की अध्यक्षता में संचालित है।चतुर्थ बैच का प्रशिक्षण दिनांक 16/11/2022 से प्रारंभ हो चुका है।खंड शिक्षा अधिकारी वजीरगंज हर्षित पाण्डेय ने बताया कि यह प्रशिक्षण प्राथमिक स्तर के सभी शिक्षकों का होना है तथा बाल वाटिका से कक्षा तीन तक के बच्चों को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान में निपुण बनाना इस प्रशिक्षण का उद्देश्य है।चतुर्थ बैच के प्रथम दिवस के प्रशिक्षण का प्रारंभ दीपमाला एवम शिप्रा साहू के द्वारा प्रार्थना सभा से हुआ। ए आर पी गंगेश्वर प्रसाद एवम घनश्याम मौर्य ने FLN मिशन, कोविड के कारण अधिगम क्षति, बुनियादी साक्षरता की वार्षिक योजना, बिंदु पर विस्तृत चर्चा की। ए आर पी धीरेंद्र सिंह एवम अशोक कुमार मौर्य ने सीखने के सिद्धांत, साप्ताहिक शिक्षण योजना की संरचना पर विस्तृत चर्चा की एवम सभी प्रतिभागियों ने समूह मे सीखने के सिद्धांत के विभिन्न बिंदुओं पर प्रस्तुतीकरण किया। ए आर पी संजय कुमार ने अकादमिक सत्र 2022-23 में भाषा पर कार्य करने की योजना पर विस्तृत चर्चा की।तृतीय दिवस के प्रशिक्षण का समापन आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी के प्रेरक उद्बोधन से हुआ। ए आर पी घनश्याम मौर्या ने बताया कि यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करके सभी शिक्षक शिक्षिका निपुण भारत की वार्षिक ,साप्ताहिक ,दैनिक योजना का क्रियान्यवयन करते हुए निर्धारित समय में अपने विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाएंगे। प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है।प्रशिक्षण में सुमन देवी, शिप्रा साहू, दिव्यज्योति, कविता रानी, तहजीब बानो,चन्द्र प्रकाश वर्मा,सुरेश कुमार यादव,मोहम्मद सूफियान,अजय कुमार,मीरा सिंह, ललिता मिश्रा, पंचमलाल साहू, शिव कुमार जायसवाल,सुनील सिंह आदि अनेक शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *