Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > बारह रबी उल अव्वल जश्ने ईद मिलादुन्नबी (बारावफात) का जुलूस गाजे-बाजे के साथ हुआ संपन्न। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल रही तैनात

बारह रबी उल अव्वल जश्ने ईद मिलादुन्नबी (बारावफात) का जुलूस गाजे-बाजे के साथ हुआ संपन्न। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल रही तैनात

अवध की आवाज
ब्यूरो चीफ,
विनोद कुमार सिंह।
यज्ञ नारायण ।

गोंडा।। क्षेत्र में (बारावफात) जश्ने 12 रबी उल अव्वल ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया।
मोतीगंज थाना अध्यक्ष ब्रह्मानंद सिंह ने बताया कि क्षेत्र में मुस्लिम बाहुल्य गांव सिसवरिया,बेलवा,कस्टुआबघेलवा काजी देवर,सोहास विधानगर,पठान पुरवा,छजवा सहित दर्जनों गांव में अल्पसंख्यक परिवार के लोगों ने जुलूस निकालकर अपने नबी मोहम्मद साहब के याद में नारे लगाते हुए क्षेत्र में जुलूस के साथ घूमें शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी बीट प्रभारियों एवं आरक्षियो को जुलूस के साथ उपस्थित रहने के आदेश दे गए थे। जिसका परिणाम रहो क्षेत्र में 12रवि उल अव्वल का त्यौहार शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गया। विद्यानगर में उपस्थित मौलवी ने कहा कि यह त्यौहार खुशी का त्यौहार है और यह त्यौहार हुजूर सल्लाल्लाहु अल्हे वसल्लम की याद में मनाया जाता है उन्होंने कहा जुलूस के बाद मस्जिदों में तकरीरे की जाती है कस्टुआगांव के मौलवी हाफिज मुजम्मिल हुसैन ने कहा निसार तेरी चहल पहल पर हजारों ईदे रबी उल अव्वल शिवाय ईबलिस के जहान मे सभी खुशियां मना रहे हैं। हाफिज मुजम्मिल हुसैन ने कहा कि यह त्यौहार अमन व शांति के साथ एक दूसरे को मुबारकबाद दिया जाता है और मोहम्मद साहब के बताए गए पैगाम लोगों तक पहुंचाते हैं। अपने घरों में लोग झंडियां और लाइटे लगाते हैं। तथा एक दूसरे भाई बंधुओं को मिठाई खिलाकर गले लगाते हैं इसलिए यह त्यौहार आपस में मिलजुल कर ही बनाते हैं।
मोतीगंज थाना अध्यक्ष ब्रह्मानंद सिंह ने बताया कि कहोवा चौकी क्षेत्र के संवेदनशील गांव सिसवरिया में चौकी प्रभारी मदनलाल गौतम आरक्षी मनोज सिंह महिला आरक्षी शिखा व लक्ष्मी देखरेख में रबीउल अव्वल बारावफात का जुलूस बरसों बाद शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *