Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > क्षेत्र में इस बार सादगी के साथ मनाया गया जुलूस ए मोहम्मदी कोविड-19 व शासन प्रशासन के निर्देश का किया गया पालन की मुहम्मद से वफा तूने तो हम तेरे हैं यह जहां चीज है क्या लोहे कलम तेरे

क्षेत्र में इस बार सादगी के साथ मनाया गया जुलूस ए मोहम्मदी कोविड-19 व शासन प्रशासन के निर्देश का किया गया पालन की मुहम्मद से वफा तूने तो हम तेरे हैं यह जहां चीज है क्या लोहे कलम तेरे

मोहम्मद खालिद अवध की आवाज़

गोंडा। खोड़ारे गोण्डा क्षेत्र में इस बार जुलूस ए मोहम्मदी का त्यौहार काफी शांति व सादगी के साथ मनाया गया गौरा चौकी बाजार से कस्बा में कद में रसूले पाक तक जाने वाली जुलूस ए मोहम्मदी शासन प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए मनाया गया क्षेत्र के लोगों ने आज सुबह से ही गौरा चौकी मरकज है राजा जामा मस्जिद चौराहे पर जमा होते रहे दोपहर बाद जुलूस ए मोहम्मदी गौरा चौकी चौराहे से कस्बा खास में कदमें रसूले पाक तक शांति पूर्वक ढंग से मनाया गया गौरा चौकी चौराहे से कस्बा खास में हो रहे अंजुमन तक शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस जगह-जगह मुस्तैद रही राजा जामा मस्जिद के कार्यकारी अधिकारी मौलाना मसीहुद्दीन ने बताया कि इस बार कोरोना के तहत सादगी के साथ जुलूस ए मोहम्मदी मनाई जाएगी इस्लामी दुनिया के आखरी नबी की यौमे विलादत की खुशी में अरबी माह के तीसरे महीने रबी उल अव्वल की 12 तारीख को मनाया जाता है हुजूर सलसल्लम का जन्म सन 570 ईसवी में मक्का में इस्लामी माह की रबी उल अव्वल की 12 तारीख को हुआ था इस जुलूस ए मोहम्मदी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल अजीज और चिंटू खान बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और जुलूस ए मोहम्मदी में शामिल सभी अकीदत मनदो का जोरदार स्वागत करके मिठाई के साथ पानी पिलाया इस जुलूस ए मोहम्मदी के स्वागत में अशोक श्रीवास्तव रेहान रजा रंजीत शुक्ला आरपी सिंह,अकबर चौधरी सहित कई लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *