Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > आयुष मंत्रालय ‘मेरा जीवन मेरा योग’ पर आयोजित कर रहा है, वीडियो ब्लॉगिंग कॉम्पिटीशन

आयुष मंत्रालय ‘मेरा जीवन मेरा योग’ पर आयोजित कर रहा है, वीडियो ब्लॉगिंग कॉम्पिटीशन

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि सप्तम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयुष विभाग द्वारा योग वीडियो प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
इसी क्रम में योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने बताया,मंत्रालय ने My Life- My Yoga नाम से एक वीडियो ब्लॉगिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया है। भारत समेत पूरी दुनिया के लोग इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं।भारत के साथ-साथ आज पूरी दुनिया इंटरनेशनल योग डे (अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस) मनाती है। हालांकि कोरोना वायरस की वजह से इसका आयोजन इस बार भी भव्य नहीं हो पा रहा है। लेकिन लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं है। योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में योग को जरूरी बताया। कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई जगहों पर सरकार ने ऑनलाइन योग सेशन की तैयारी भी की है। इसी क्रम में आयुष मंत्रालय ने My Life- My Yoga नाम से एक वीडियो ब्लॉगिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया है। इस तरह ले सकते हैं प्रतियोगिता में भाग।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतियोगी को योग करते हुए अपना दो से चार मिनट का एक वीडियो बनाना होगा। वीडियो में सभी को चार तरह की क्रियायें करना अनिवार्य है। इसमें आसन, प्राणायाम और बंध या मुद्रा करना अनिवार्य है। क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। प्रतियोगिता के हैशटैग के साथ आप इस वीडियो को फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अपलोड कर सकते हैं।आप इस प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी के लिए योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी (9839683446) से संपर्क कर सकते हैं।
अंत में योगाचार्य ने बताया कि योग और भारतीय संस्कृतिक विरासत पर एक पेंटिंग, पोस्टर या स्केच बनाएं और इसे ऑनलाइन जमा करें। सर्वश्रेष्ट रचनात्मक कला को रोमांचक पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। चयनित कलाकृति को सार्वजनिक पोर्टल पर प्रकाशित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *