Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर श्रम विभाग द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर श्रम विभाग द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। शनिवार को अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर वर्चुअल संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत कार्य स्थलों से अवमुक्त कराकर शिक्षा की मुख्यधारा में सम्मिलित कराए गए बाल श्रमिक बच्चों व उनके परिवारों से सीधा संवाद माननीय श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या जी द्वारा किया गया तथा नया सवेरा योजना से आच्छादित जनपदों में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड एवं पंजीकृत पंजीकृत बाल श्रमिक परिवारों को विभिन्न योजनाओं का लाभ वितरण कार्यक्रम किया गया । वर्चुअल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय मंत्री श्रम एवं सेवायोजन उत्तर प्रदेश सरकार स्वामी प्रसाद मौर्य जी रहे। मंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा कि बाल श्रम उत्तर प्रदेश सरकार के लिए एक चुनौती और सभ्य समाज के लिए अभिशाप है प्रदेश सरकार बाल श्रम उन्मूलन के लिए कृत संकल्प है श्रम विभाग के द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से चलाई जा रही नया सवेरा योजना द्वारा इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों से बाल श्रम में कमी आई है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुरेश चंद्रा अपर मुख्य सचिव श्रम,मोहम्मद मुस्तफा श्रमायुक्त उ.प्र. और यूनिसेफ़ उoप्रo से सुश्री रूथ लियानो ने बाल श्रम के बारे में अपने विचार व्यक्त किए और सामूहिक रूप से बाल श्रम को प्रदेश से खत्म करने की अपील की। जनपद गोंडा में बाल श्रम से अवमुक्त चार बच्चे अमित, अमन, रोहित और जितेंद्र अपने अभिभावकों के साथ कार्यक्रम में संवाद हेतु कार्यालय उपश्रमायुक्त देवीपाटन मंडल गोंडा में उपस्थित रहे। माननीय मंत्री जी द्वारा जनपद गोंडा के बाल श्रम से अवमुक्त बच्चे अमित और अमन और उनके पिता से सीधा संवाद किया गया। संवाद में बच्चो और उनके पिता के द्वारा बताया गया कि उन्हें श्रम विभाग द्वारा संत रविदास शिक्षा सहायता के अंतर्गत साइकिल और छात्रवृति , मेधावी छात्र सहायता योजना और चिकित्सा सहायता योजना लाभ प्राप्त हो चुका है। कार्यक्रम में बच्चों के परिवारों को आपदा राहत सहायता योजना का स्वीकृत पत्र भी प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से जनपद गोंडा से शिक्षा विभाग, जिला प्रोबेशन विभाग, पुलिस विभाग, समाज कल्याण विभाग, पंचायतराज विभाग सीडब्ल्यूसी, चाइल्डलाइन, एनएसएस, नेहरू युवा केंद्र के अधिकारी, व्यापार मंडल के अधिकारी और नया सवेरा योजना के अंतर्गत अच्छादित ग्राम पंचायत, मनकापुर ब्लॉक से मछली गांव, ब्लॉक कटरा बाजार से ग्राम पंचायत सर्वांगपुर, बाबूपुर, अशोकपुर, जगतापुर, नारायनपुर कला और तिलका के स्कूल के प्रधानाध्यापक, प्रधान और नया सवेरा योजना के सहयोगी व्यक्ति सम्मलित हुए। कार्यक्रम में उपश्रमायुक्त देवीपाटन रचना केसरवानी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित, टीआरपी नया सवेरा चंद्रेश यादव, अजय सिंह और शदाब अहमद उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *