Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > छुट्टा जानवरों के आतंक से फसल सुरक्षा को लेकर इसमैला के नान्हू नगर बाजार में ग्रामीणों का विरोधपरदर्शन

छुट्टा जानवरों के आतंक से फसल सुरक्षा को लेकर इसमैला के नान्हू नगर बाजार में ग्रामीणों का विरोधपरदर्शन

मोहम्मद मैनुद्दीन खान
बभनजोत गोंडा :-सोमवार को सपा जिला सचिव रामजीत निषाद की अगुवाई में नान्हू नगर बाजार के चौराहे पर इलाके के किसान इकट्ठा होकर योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की |किसानों की अगुवाई कर रहे हैं सपा जिला सचिव रामजीत निषाद ने कहा कि छुट्टा जानवरो की वजह से फसल नष्ट होने से किसानों की जमा पूंजी मारी जा रही है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है | जिस तरह से क्षेत्र में छुट्टा जानवरों का आतंक है किसान कुछ दिन में भूखे मरेंगे और कहा कि पहले तो नीलगाय और सूअर रात में फसल नुकसान करते थे | अब तो योगी सरकार में छुट्टा जानवरों की बाढ़ आ गई है जिससे फसल बचा पाना मुश्किल है | जबकि फसल पैदा करने के लिए किसानों को अधिक मेहनत तथा पैसा खर्चा करना पड़ता है । क्षेत्र के किसान रफीक प्रधान के मुताबिक किसान पहले रात में जाग कर नील गाय और सूअर से किसी तरह से खेत मैं लगी फसल बचाते थे | आज के तारीख में गेहूं सरसों की फसल छुट्टा जानवर करीब 50% तक खा गए जिससे किसानों की जमा पूंजी चली गई | किसान राम सागर वर्मा के मुताबिक इस समय किसानों की नकदी फसल गन्ना जिसकी बुवाई करीब एक डेढ़ महीने से चल रही है | जितना गन्ना उग रहा है सब छुट्टा जानवर खाए जा रहे हैं इसमैला के किसान रंजीत शुक्ला, ओमप्रकाश शुक्ला, हजरत अली, मोहम्मद अफजाल, अकबर अली, बाबूलाल कश्यप के मुताबिक सब लोगो ने मिलकर करीब पच्चीस बीघा गन्ने की बुवाई की गई थी जिसको छुट्टा जानवर पूरी तरह से खा गए | जिससे हम लोगों की जमापूंजी खत्म हो गई | अब हम किसान क्या होगा किसान अतुल शुक्ला सुनील चौबे मोहम्मद कयूम भानु प्रताप वर्मा ललित तिवारी सहित तमाम किसानों का कहना है कि समय रहते अगर सरकार नहीं चेती तो आने वाले दिनों में इसका परिणाम बहुत बुरा होगा और किसान उग्र प्रदर्शन पर आमादा हो जाएगा | प्रदर्शन करने वाले में मुख्य रुप से दोस्त मोहम्मद उर्फ काका, गुलाम अहमद, शेषराम , कटहरी, खदेरू प्रसाद, चेतराम उर्फ चैतू, महबूब सहित तमाम किसान मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *