Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > आयुर्वेदिक चिकित्सालय विद्यानगर में मरीजों को बैठने के लिए कुर्सिया नहीं

आयुर्वेदिक चिकित्सालय विद्यानगर में मरीजों को बैठने के लिए कुर्सिया नहीं

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। मनकापुर तहसील के अंतर्गत आने वाले विद्यानगर में बने आयुर्वेदिक चिकित्सालय में कई वर्षों से मरीजों को बैठने के लिए ना तो बेंच है और ना ही कुर्सियां आपको बताते चलें कि यहां पर प्रतिदिन 50 से 100 मरीज इलाज कराने आते हैं। जिन्हें एक रुपए की पर्ची पर निशुल्क जांच एवं इलाज तथा दवा वितरण किया जाता है। यहां पर मरीजों को खड़ा होकर की अपनी जांच एवं दवा लेनी होती है इस बारे में आयुर्वेदिक चिकित्सालय विद्या नगर के फार्मेसिस्ट इंचार्ज अर्जुन प्रसाद गुप्ता तथा वार्ड व्याय पुरुषोत्तम पांडे ने बताया कि यहां पर मरीजों को बैठने के लिए कुर्सियां तथा बेंच नहीं है और जिस पर रजिस्टर रखकर लिखा जाता है वह मैच भी ड्यूटी है और काफी जर्जर है किसी तरह एक लगाकर रोका गया है। इस बारे में आयुर्वेदिक चिकित्सालय के दोनों कर्मियों ने बताया कि विभाग से मरीजों को बैठने के लिए कुर्सियां और बेंच की मांग की गई है। वहीं रजिस्टर रखने वाला मेज भी टूटा हुआ है इसी तरह काम चलाया जाता है। इन सभी चीजों की मांग विभाग से की गई है लेकिन विभाग द्वारा आगे तक कुर्सियां बेंच और मैच की व्यवस्था नहीं की गई है। वही दवा लेने आए सुरेश तिवारी प्रकाश मौर्य संजय मौर्य सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि हम लोग जब भी दवा लेने आते हैं तो खड़ा ही रहना पड़ता है यहां पर बैठने का कोई इंतजाम नहीं है लोगों ने आयुर्वेदिक चिकित्सालय में कुर्सी बेंच एवं मेज विभाग से उपलब्ध कराने की मांग की है जिससे कि यहां पर देहाती क्षेत्रों से इलाज कराने आने वाले महिलाओं एवं पुरुषों को बैठने की व्यवस्था हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *