Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > 15 मई से मण्डल के सभी नगर निकायों में चलेगा विशेष स्वच्छता अभियान, आयुक्त ने दिए निर्देश

15 मई से मण्डल के सभी नगर निकायों में चलेगा विशेष स्वच्छता अभियान, आयुक्त ने दिए निर्देश

 

मोहम्मद मैनुद्दीन खान

साफ-सफाई में अव्वल वार्डों का मिलेगा पुरस्कार, आयुक्त ने मूल्यांकन समिति गठित करने हेतु जिलाधिकारियों को दिए निर्देश

गोण्डा :- मण्डल में स्वच्छता अभियान को बढ़ाने के लिए आयुक्त देवीपाटन मण्डल द्वारा अभिनव पहल की शुरूआत की गई है। आयुक्त देवीपाटन सुधेश ओझा ने मण्डल के चारों जनपदों में स्वच्छता प्रतियोगिता आयोजित कराने का निर्णय लिया जिसके तहत मण्डल के सभी जनपदों के नगर निकायों में दो पक्षों में स्वच्छता पखवारा मनाया जाएगा। आयुक्त श्री ओझा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता प्रतियोगिता आयोजित कराए जाने हेतु सभी जिलाधिकारियों व समस्त अधिशासी अधिकारियों को आयुक्त द्वारा निर्देश निर्गत कर दिए गए हैं। आयुक्त ने बताया कि निकायों में स्वच्छता अभियान का प्रथम पखवारा 15 मई से 30 मई तक तथा दूसरा पखवारा 1 जून से 15 जून तक आयोजित होगा। आयुक्त ने बताया कि इस अभियान के दौरान सभी नगर निकायों में अभियान चलाकर साफ-सफाई कराई जाएगी। आयुक्त द्वारा वार्डों में स्वच्छता कार्यक्रम के दृष्टित स्वच्छता के आकलन के लिए प्रत्येक निकाया में स्वच्छता मूलयांकन समिति का गठन कर दिया गया जिसमें सम्बन्धित एसडीएम, निकाय अध्यक्ष, एसडीएम द्वारा नामित स्थानीय प्रतिष्ठित समाजसेवी तथा अधिशासी अधिकारी को नामित किया गया है। आयुक्त ने निर्देश दिए है कि प्रथम पखवारा समाप्ति के बाद गठित मूल्यांकन टीम द्वारा वार्डों का भ्रमण कर वार्डों में हो रहे साफ-सफाई कार्यों की व्यवस्था, डोर- टू डोर कूड़ा कलेक्शन एवं उसके निस्तारण की स्थिति, ओ0डी0एफ0 की स्थिति व प्रत्यक्ष रूप से सबसे स्वच्छ दिखने की स्थिति के आधार मूल्यांकन किया जाएगा। मूल्यंाकन समिति को प्रथम पखवारे की रिपोर्ट 5 जून तथा द्वितीय पखवारे की रिपोर्ट 20 जून तक देनी होगी। स्वच्छता में अव्वल रहने वाले वार्डों को पुरस्कृत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *