Home > पूर्वी उ०प्र० > श्री रामप्रिया कुंज के पूर्वाचार्य महन्त परमहंस कृष्णशरण महाराज की नौंवीं पुण्यतिथि मनायी गयी

श्री रामप्रिया कुंज के पूर्वाचार्य महन्त परमहंस कृष्णशरण महाराज की नौंवीं पुण्यतिथि मनायी गयी

अम्बिकानन्द त्रिपाठी
अयोध्या ।  धर्मनगरी के रामकाेट माेहल्ले में स्थित श्री रामप्रिया कुंज के पूर्वाचार्य महन्त परमहंस कृष्ण शरण महाराज काे नाैवीं पुण्यतिथि पर शिद्दत के साथ याद किया गया। इस माैके पर रामनगरी के विशिष्ट संत-महंताें व भक्तगणों ने पूर्वाचार्य महन्त के चित्रपट पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया और कृतित्व-व्यक्तित्व पर प्रकाश भी डाला। इस अवसर पर आश्रम के वर्तमान महन्त डॉ. स्वामी उद्धव शरण महाराज ने कहाकि पूर्वाचार्य महन्त का अयाेध्यानगरी में विशिष्ट स्थान था। लाेग आदर पूर्वक सम्मान करते थे। विद्वता में उनका काेई सानी नही रहा। देश के हर प्रान्तों में उनके शिष्य है। गुरूदेव ने अयाेध्या में एक विशाल आश्रम की स्थापना की, जिसकाे मैं उनके पदचिन्हाें पर चलकर आगे बढ़ा रहा हूं और मन्दिर के उत्तराेत्तर विकास के लिए संकल्पित भी हूं। उन्होंने कहाकि सद्गुरु वैकुण्ठ महाेत्सव के उपलक्ष्य में मन्दिर परिसर में १५ नवम्बर से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञानयज्ञ का आयाेजन किया गया, जिसका २१ नवम्बर काे पूर्णाहुति के साथ समापन हुआ। इस पूरे महाेत्सव की अध्यक्षता सुग्रीवकिला पीठाधीश्वर जगद्गुरू स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने की।  पुण्यतिथि के अवसर पर गुरूवार काे विशाल भण्डारे का आयाेजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में सन्त-महन्त व भक्तगणों ने प्रसाद ग्रहण किया। अन्त में आश्रम के महन्त डॉ. स्वामी उद्धव शरण व श्याम दासी बुआ जी ने आए हुए सन्त-महन्ताें और विशिष्ट जनाें का स्वागत-सत्कार किया। इस माैके पर मुख्य रूप से  सुग्रीवकिला के महन्त जगद्गुरू स्वामी पुरूषाेत्तमाचार्य, जगद्गुरू स्वामी रामदिनेशाचार्य, महामण्डलेश्वर महन्त नरसिंह दास, महन्त अवधकिशाेर शरण, महन्त रामलाेचन शरण, महन्त राजेन्द्र दास, पुजारी राजू दास, महन्त केशव दास, महन्त रामेश्वर दास, कृपालु रामभूषण, महन्त जयराम दास, भरत दास आदि संत-महंत व भक्तगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *