Home > पूर्वी उ०प्र० > गतिविधि कैलेण्डर जारी, जून माह में आयोजित होंगे 19 कार्यक्रम

गतिविधि कैलेण्डर जारी, जून माह में आयोजित होंगे 19 कार्यक्रम

गतिविधियों के साथ आंगनबाड़ी केन्द्रों पर किशो
बलरामपुर – बाल विकास सेवा एंव पुष्टाहार विभाग ने फरवरी माह का गतिविधि कैलेण्डर जारी कर दिया है। इसके तहत फरवरी माह में विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कुल 19 कार्यक्रमों का आयोजन कर गर्भवती मां, बच्चों किशोरियों के सेहत का ख्याल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रखेंगी।
सत्येन्द्र सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सोमवार को बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जून माह में गतिविधियों के साथ साथ किशोरी बालिकाओं में व्याप्त एनीमिया के विरूद्ध विशेष अभियान के तहत जिले के सभी 1882 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जून माह की 8, 15, 22 व 28 जून को किशोरी बालिकाओं को (आयरन फाॅलिक एसिड) आईएफए टेबलेट का सेवन विटामिन सी युक्त पेय पदार्थ के साथ कराया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विशेष योजना वीएचएसएनडी सत्र के दौरान जिले के कुपोषित बच्चों के इलाज और प्रबंधन पर एएनएम व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित दस्त नियंत्रण पखवारे में भी 9 जून तक सभी गतिविधियों के दौरान दस्त के दौरान ओआरएस के साथ 14 दिन तक जिंक की गोली देने के महत्व के बारे में भी बताया जाएगा।
डीपीओ ने बताया कि जून माह के गतिविधि कैलेण्डर के तहत 04 जून को सेक्टर स्तरीय बैठक, 05 जून को सुपोषण स्वास्थ्य मेला, 06 जून को बचपन दिवस, 07 जून को परियोजना स्तरीय बैठक, 08 जून को किशारी दिवस के साथ वीएचएसएनडी और सैम/मैम बच्चों की देखभाल, 10 जून को जनपद स्तरीय बैठकें, 12 जून को वीएचएसएनडी और सैम/मैम बच्चों की देखभाल, 13 जून को अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन डे, 15 जून को ममता दिवस के साथ वीएचएसएनडी और सैम/मैम बच्चों की देखभाल, 19 जून को ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता और पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) तथा सैम मैम बच्चों की देखभाल, 20 जून को अन्नप्रासन दिवस, 22 जून को ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता और पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) तथा सैम मैम बच्चों की देखभाल, 24 जून को स्थानीय फल एवं साग-सब्जी से स्वादिष्ट व्यंजन बनाने का प्रदर्शन-रेसिपी प्रतियोगिता, 25 जून को लाडली दिवस, 26 जून को ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता और पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) तथा सैम मैम बच्चों की देखभाल, 28 जून को गोदभराई दिवस, 29 जून को ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता और पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) तथा सैम मैम बच्चों की देखभाल की जाएगी। इसके अलावा सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 06, 08, 15, 20, 25 और 28 तारीख में से किसी भी दिन पुष्टाहार का वितरण किया जा सकेगा और यदि 05 जून को ईद हो जाती है तो सुपोषण स्वास्थ्य मेले का आयोजन 12 जून को सभी एएनएम सब सेंटरों पर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *