Home > पूर्वी उ०प्र० > जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस तहसील बलरामपुर सभागार में सम्पन्न

जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस तहसील बलरामपुर सभागार में सम्पन्न


बलरामपुर। जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश की अध्यक्षता में तहसील बलरामपुर में संपन्न की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने कर्तव्यों एवं कार्यों का निर्वहन निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक करें, कार्यालय समय से पहुॅचे, कार्यालय आने वाले फरियादियों की शिकायते सुने व उनका ससमय निस्तारण करें। सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों को बिना भेदभाव किये देने की बात कही। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी महोदय ने आने वाले फरियादियों की शिकायते सुनी व उसका निस्तारण किये जाने का निर्देश संबन्धित अधिकारियों को दिया। संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम द्वारा उपस्थिति रजिस्टर चेक करने पर 6 अधिकारी अनुपस्थित पाये गये जिनका स्पष्टीकरण व एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया। अनुपस्थित अधिकारियों में जिला विकास अधिकारी गिरीश चन्द्र पाठक, परियोजना निदेशक अनिल सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नरेन्द्र चन्द्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी उमाशंकर प्रसाद, परियोजना अधि0 डूडा आशीष त्रिपाठी व अधि0अभि0 ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा। जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 52 प्रार्थना पत्र आये जिनमे से मौके पर 06 का निस्तारण किया गया व अन्य शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण संबन्धित अधिकारी को जल्द से जल्द किये जाने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। संपूर्ण समाधान दिवस में पीलीभीत दक्षिणी सेखुईकला के एक ग्रामीण द्वारा शिकायत की गई कि ग्राम की नाली, तालाब अतिक्रमणयुक्त है जिसका जिलाधिकारी ने एसडीएम बलरामपुर को निर्देशित किया कि संयुक्त टीम बनाकर तत्काल अतिक्रमण खाली कराये व अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलायें। जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग से संबन्धित भूमि, खड़जे, चकरोट, आदि के मामले आने पर एसडीएम को निर्देश दिया कि राजस्व व पुलिस की टीम बनाकर मौके पर जाकर भूमि से संबन्धित मामलों का निस्तारण कराया जाए जिससे कि लोगो को यहां तक आने की आवश्यकता न पड़े। उन्होंने कहा कि पेयजल की समस्या को दूर किया जाए, तालाब, पोखरें भरवाये जाए, खराब पड़े हैण्डपंप की मरम्मत कराया जाए जिससे पड़ रहे भीषड़ गर्मी में जनसामान्य एवं पशुओं को और अधिक दिक्कतें न झेलना पड़े।
संपूर्ण समाधान दिवस में एसपी अनुराग आर्या ने समस्त थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुये कहा कि थाने में आने वाले लोगो से अच्छा व्यवहार करें, उनके द्वारा दी गई शिकायती पत्र का निस्तारण कराये, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। अपराधिक घटनाओं पर पूर्णता रोक लगाने व ऐसे लोगो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही का निर्देश दिया।
संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्या, एडीएम अरुण कुमार शुक्ल, एसडीएम बलरामपुर नागेन्द्र नाथ, सीओ सिटी कर्मवीर सिंह, तहसीलदार बलरामपुर रोहित कुमार मौर्य व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
तहसील उतरौला संपूर्ण समाधान दिवस सीडीओ अमनदीप डुली की अध्यक्षता में संपन्न किया गया। सीडीओ ने तहसील से संबन्धित समस्त अधिकारियों को फरियादियों की शिकायते सुनने व उनका निस्तारण ससमय करने का निर्देश दिया। सीडीओ द्वारा उपस्थिति रजिस्टर चेक करने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी उतरौला, एडीओ पंचायत उतरौला व रेहरा बाजार, एडीओ समाज कल्याण समस्त ब्लाक तहसील उतरौला के अनुपस्थित पाये गये जिनका स्पष्टीकारण व एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। तहसील उतरौला में कुल 72 शिकायती प्रार्थना पत्रों में से 07 का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर एसडीएम उतरौला अरुण कुमार गौड़, सीओ सिटी मनोज कुमार यादव तहसीलदार व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

तुलसीपुर संपूर्ण समाधान दिवस तुलसीपुर तहसील सभागार में सीओ शिवप्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों द्वारा कुल 74 प्रार्थना पत्र दिये गये जिसमें मौके पर 08 का निस्तारण कर दिया गया। राजस्व विभाग के 41, पुलिस विभाग के 28, विद्युत विभाग के 03 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये, जो संबन्धित अधिकारी द्वारा निस्तारित किया जायेगा। इस अवसर पर तहसील तुलसीपुर के तहसीलदार, नायब तहसीलदार व अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *