Home > पूर्वी उ०प्र० > आग ने फिर मचाया तांडव, दर्जनों आशियाने खाक, सात झुलसे

आग ने फिर मचाया तांडव, दर्जनों आशियाने खाक, सात झुलसे

आजमगढ़ (यूएनएस)। जिले के कई स्थानों पर रविवार को भी आग ने तांडव मचाया। पछुआ हवा का साथ मिलने के बाद आग ने ऐसा कहर ढाया कि कई जगहों पर एक ही पल में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गयी। कई लोगों के आशियाने छिन गए तो कई लोग दाने-दाने के लिए मोहताज हो गए। 16 बीघा खड़ी फसल व सैकड़ों बोझ गेहूं, दर्जनों परिवार के गृहस्थी जलकर राख हो गई। इस अगलगी में दर्जनों मवेशी की जलने से मौत हो गयी, वहीं आग बुझाने के चक्कर में सात लोग झुलस गए। बोंगरिया प्रतिनिधि के अनुसार मेंहनगर थाना क्षेत्र के देवकली गांव के सिवान से आग की लपटें उठने लगी। हवा के चलते आग खेतों में होते हुए रायपुर पट्टी के सिवान में पहुंच गई। देखते ही देखते मड़ाई के लिए एकत्र किए गए 15 बीघा गेहूं के बोझ और खेतों में रखा भूसा जलकर राख हो गया। वहीं आग की लपट से राजकुमार पुत्र पलटू गोंड के घर में आग पहुंच गई। लगभग तीन लाख का सामान जलकर नष्ट हो गया। आग बुझाने के चक्कर में 16 वर्षीय राहुल पुत्र मधई यादव, गाजीपुर से आए रिश्तेदार भुड़कुड़ा निवासी रवि गोंड पुत्र श्याम सुंदर गोंड झुलस गए। सरायमीर प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के सुरही बुजुर्ग गांव के खेत में खड़े गेहू के डंठल में आग लग गई। आग बुझाने के चक्कर में शैलेन्द्र, संदीप पुत्रगण धर्मराज, सोनेलाल पुत्र अच्छेलाल झुलस गए। फायर ब्रिगेड को सूचना दिए लेकिन मौके पर नहीं पहुंची। गांव के लोगों ने छह पम्पिगसेट चलाकर आग पर काबू पाया। वहीं धर्मराज पुत्र महापु का तीन क्विटल गेहूं जल गया। कड़छा गावं में पशुशाला में आग लग गई। इसमें तीन मड़ई जलकर राख हो गई। पशुशाला में बंधी तीन बकरियां की जलने से मौत हो गयी। एक गाय व एक भैंस झुलस गए। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। दीदारगंज प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के हारूनपुर निवासी शिवपूजन मौर्य पुत्र हरिप्रसाद, पारस मौर्या पुत्र महादेव व मेवालाल पुत्र रामखेलावन मौर्य की सात मड़ई आग से जल गई। मड़ई में शिव पूजन की तीन गाय बंधी हुई थी। इसमें से दो को तो सुरक्षित बचा लिया गया जबकि एक गाय जलकर मर गई। मंडई में रखा भूसा साइकिल और पानी की टंकी, इंजन सभी जलकर नष्ट हो गया। मवेशी बचाने में शिवपूजन मौर्य की पत्नी गायत्री देवी भी झुलस गई। वहीं राकेश मौर्य आंशिक रूप से जल गए। संजरपुर प्रतिनिधि के अनुसार सरायमीर थाना क्षेत्र के डंडवा मुस्तफाबाद खपड़ा गांव में आग से तीन बीघा गेहूं की खड़ी फसल राख हो गई। सुरही बुजुर्ग गांव में आग लगने से खेत में रखे दर्जन लोगों का भूसा व गेहूं जलकर राख हो गया। लालगंज प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के लफिया गांव में आग से लगभग सैकड़ों पेड़ जल गए। सगड़ी प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के जमीन हरखोरी गांव में गेहूं की फसल के अवशेष में सुबह आग लग जाने से पांच किमी दूर पर स्थित चैको, अम्मा पार तक कटे हुए गेहूं के फसल के अवशेष दो बजे तक जलते रहे। रौनापार प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के बैजावारी में शार्ट सर्किट से लगी आग में नौ बिस्वा गेहूं की खड़ी फसल, लगभग दो सौ गेहूं के बोझ व 13 क्विटल भूसा जलकर राख हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *