Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > फ्लेग मॉर्च किया तथा लोगों को अफवाहों से बचने की अपील

फ्लेग मॉर्च किया तथा लोगों को अफवाहों से बचने की अपील

मोहम्मद खालिद

खोडारे (गोण्डा) : सी ए ए (नागरिकता संसोधन कानून और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर )के विरोध के मद्देनजर पुलिस की सक्रियता से पुलिस बल के साथ फ्लेग मॉर्च किया तथा लोगों को अफवाहों से बचने की अपील कर कस्बे सहित अन्य स्थानों में फ्लैग मार्च किया कर सुरक्षाव्यवस्था का एहसास दिलाया और जुम्मे की नमाज शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुई। प्रभारी निरीक्षक खोडारे श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि थाना अंतर्गत कुल 114 मस्जिदें हैं। तथा गौराचौकी कस्बे में दो बड़ी मस्जिद हैजिसमे 800 लोग जुम्मा का नमाज पढेंगे।जुम्मा की नमाज के लिए इमाम से वार्ता की गई।थाना क्षेत्र को कुल 17 सेक्टरों में बांटा दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक और चौकी प्रभारी सतेंद्र वर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने क्षेत्र का फ्लैग मार्च कर सुरक्षा का आश्वासन दिया।प्रभारी निरीक्षक ने टीम के साथ गौराचौकी चौराहा, सहित सभी महत्वपूर्ण स्थलों,मस्जिद आदि का निरीक्षण किया।गौराचौकी बजार मे फ्लैग मार्च कर सभी को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि लोग अफवाहों से बचे। जो भी जाति धर्म को लेकर भड़काऊ भाषण अन्य बाते कर रहा हो तो उसके बारे में तत्काल थाने पर सूचित करें।उन्होंने बताया कि बताने वालों का नाम गोपनीय रखा जायेग।इस अवसर पर चौकी प्रभारी गौराचौकी सतेंद्र वर्मा,उपनिरीक्षक पुलिस सहित महिला पुलिस रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *