Home > पूर्वी उ०प्र० > घटनाओं का पर्दाफाश नहीं होने से लोगों में खौफ

घटनाओं का पर्दाफाश नहीं होने से लोगों में खौफ

विरेन्द्र प्रजापति
मऊ- मधुबन थाना क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में अपराधिक घटनाओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बदमाशों द्वारा आए दिन दी जा रही चुनौती पुलिस की सक्रियता की पोल खोलकर रख दी है। बढ़ते अपराध को रोकने के लिए भले ही शासन से नए-नए फरमान जारी हो फिर भी निरंकुश अपराधी अपने कारनामों को अंजाम देकर लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर रहे है। पीड़ितों की शिकायत के बाद पुलिस चोरी की घटना का पर्दाफाश करने में नाकाम है। रिपोर्ट तक नहीं दर्ज हो रहा है।जिससे पीड़ितों को पुलिस से विश्वास उठता जा रहा है।
केस न. 01- नहीं मिला हत्यारों का सुराग
 दुबारी ग्राम पंचायत के नईबस्ती निवासी गैंगस्टर दीपन यादव को बाइक सवार दो नाकाबपोश बदमाशों ने 09 जून की सुबह पुलिस चौकी से महज दो किमी. की दूरी पर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इसमें साधन सहकारी समिति गजियापुर के पूर्व सरपंच व मित्तूपुर निवासी हरिन्द्र यादव गोली से घायल हो गए थे। अभी तक हत्यारे पुलिस के गिरफ्त से कोसों दूर है। जिससे घटना के कारण के पर्दाफाश को लेकर क्षेत्रवासी पुलिस की कार्यशैली को कोसते नहीं थक रहे है। 
केस न. 02 – पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े लुटेरे
 थाना क्षेत्र के पुलिस रामपुर बेलौली चौकी अंतर्गत पहाड़ीपुर गांव के समीप 10 जून की दोपहर कार सवार चार बदमाशों ने मोपेड सवार वृद्ध को असलहे के बल पर अगवा कर 57 हजार रुपये लुट कर फरार हो गए। घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस लुटेरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। 
केस न. 03 – चोरी की घटना का नहीं हुआ पर्दाफाश
 दुबारी ग्राम पंचायत के टमठा गांव में बेखौफ चोरों ने छत के रास्ते श्यामविभूति पांडेय के घर में घुसकर एक-एक कमरे को खंगाल डाला। इस दौरान सूटकेश मे 22 हजार नकदी समेत लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण लेकर चंपत हो गए थे। डेढ़ माह बाद भी पुलिस घटना का पर्दाफाश करने में नाकाम सावित हो रही है। 
केस न. 04 – नहीं हुआ वृद्ध के शव का शिनाख्त
 रामपुर बेलौली पुलिस चौकी अंतर्गत गुरूम्हा बागीचे में पांच मई को संदिग्ध परिस्थितियों में एक अज्ञात वृद्ध के मिले शव की आज तक पुलिस शिनाख्त करने में अभी तक नाकाम है।
केस न. 05 – चोरों के कारनामे से परेशानी में किसान
 रामपुर बेलौली पुलिस चौकी के ग्रामसभा मुहम्मदपुर चन्दापार ग्राम चकशाह मारूफ निवासी किसान विजयशंकर सिंह खेत में सिचाई कार्य हेतू बोरवेल पर लगें विद्युत चालित मोटर को चोरों ने वर्ष 2016 से अबतक दर्जन भर मोटर,  टूल्लु पंप व मोबाइल उठा ले गए। पीड़ित द्वारा बार-बार पुलिस से शिकायत की गई। फिर भी अबतक घटना का पर्दाफाश करने में नाकाम सावित हो रही पुलिस। जिससे चोरों का मनोबल दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *