Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > डीएम के आदेश की उड़ी धज्जियां बच्चों के साथ साथ अध्यापकों ने भी मनाई छुट्टियां

डीएम के आदेश की उड़ी धज्जियां बच्चों के साथ साथ अध्यापकों ने भी मनाई छुट्टियां

मोहम्मद खालिद

खोड़ारे गोंडा: हर साल की तरह इस साल भी जिले के पब्लिक स्कूलों ने डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट द्वारा घोषित स्कूलों के अवकाश की धज्जियां उड़ा डाली आपको बताते चलें कि बुधवार को जिलाधिकारी गोण्डा ने अत्याधिक ठंड/शीत लहर को देखते हुए प्रदेश के समस्त विद्यालयों को बृहस्पतिवार से शुक्रवार तक बन्द करने का निर्णय लिया गया था । साथ ही साथ जिलाधिकारी गोण्डा श्री नितिन बंसल ने यह भी कहा था कि प्राथमिक विद्यालयों में सिर्फ बच्चों की छुट्टियां हैं विद्यालय के अध्यापकों की छुट्टी नहीं है वह अपना विभागीय काम निपटाने के लिए विद्यालय पर मौजूद रहेंगे । गोण्डा जिले के शिक्षा क्षेत्र बभनजोत में स्थित प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर माफी में बच्चों के साथ साथ अध्यापकों ने भी छुट्टियां मनाई । मीडिया टीम द्वारा क्षेत्र के विद्यालयों की स्थिति जाननी चाही तो पता चला कि प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर माफी में विद्यालय के इंचार्ज रहमत अली के आने का इंतजार शिक्षा मित्र ने काफी देर तक की लेकिन विद्यालय के प्रधानाध्यापक रहमत अली तो बच्चों के साथ साथ खुद भी छुट्टी मना रहे थे। शायद ऐसे अध्यापकों के कारण ही अधिकारियों के आदेश धरे के धरे रह जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र के ही प्राथमिक विद्यालय बड़का डीह कोल्ही गरीब, प्राथमिक विद्यालय भानपुर, प्राथमिक विद्यालय बभनगांव, प्राथमिक विद्यालय पड़री हाथी राय, के विद्यालयों में भी ताले लटकते नजर आए। खण्ड शिक्षा अधिकारी बभनजोत अर्जुन प्रसाद वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *